हरिद्वार: कांवड़ मेले के दौरान इस समय भारी संख्या में कांवड़िये हरिद्वार पहुंचे हुए हैं. रविवार का दिन हरिद्वार में कांवड़ियों की बाइक के लिए बर्निंग डे साबित हुआ. पूरे दिन में अलग-अलग तीन स्थानों पर करीब डेढ़ दर्जन बाइक आग की भेंट चढ़ गई. रविवार शाम को भी कनखल थाना क्षेत्र से गुजरने वाले हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते बाइक आग का गोला बन गई. वहीं, हाईवे पर बाइक में आग लगते ही पास से गुजर रहे कांवड़ियों में अफरा तफरी मच गई,
रविवार सुबह सबसे पहले ओमपुल के पास खड़ी दो बाइक में अचानक आग लग गई. इसके कुछ देर बाद दोपहर करीब 1:30 बजे ओम पुल से करीब 200 मीटर दूर सड़क किनारे खड़ी की गई कांवड़ियों की 13 बाइक अचानक आग लग गई. इससे पहले कोई कुछ समझ पाता एक दूसरे से सटकर खड़ी की गई बाइकों ने तेजी से आग पकड़ ली. जबतक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची तबतक सभी बाइक स्वाह हो चुकी थी. वहीं, आग लगने की तीसरी घटना रविवार शाम करीब 7:30 बजे कनखल थाना क्षेत्र से है. हाईवे पर होटल पार्क ग्रैंड के सामने एक कावड़िए की बाइक देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गई.
पढ़ें-हरिद्वार में कांवड़ियों का देर रात हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस के खिलाफ लगाए नारे
बताया जा रहा है कि जल लेने की होड़ में कांवड़िए काफी तेज गति से बाइक लेकर आ रहे थे. इस दौरान उन्होंने बाइक में से साइलेंसर भी निकाल रखा था. ऐसे में शायद बाइक अधिक गर्म होने के कारण इंजन ने आग पकड़ ली और सड़क पर ही बाइक जलकर स्वाह हो गई. वहीं, बाइक में आग लगने के कारण हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
सड़क पर लोगों की अधिक भीड़ होने के कारण भी दमकल की गाड़ी यहां समय से नहीं पहुंच पाई. इन तीनों ही मामलों में गनीमत बस इतनी रही कि किसी की जान नहीं गई. वरना जिस तरीके से बाइकों में आग लगी, कोई भी हादसा पेश आ सकता था. फिलहाल, अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर यह बाइकें किसकी थी.