ETV Bharat / state

हरिद्वार में भूमिगत विद्युत लाइन में भीषण ब्लास्ट के साथ लगी आग, इलाके की बत्ती गुल - अंडरग्राउंड बिजली की लाइन में ब्लास्ट

वाराणसी की तर्ज पर हरिद्वार में भी कुंभ से पहले काफी बड़े इलाके में भूमिगत विद्युत लाइन डाली गई थी. लेकिन जब से हरिद्वार में यह भूमिगत विद्युत लाइन डाली हैं आए दिन कोई न कोई तकनीकी खामी सामने आती रहती है. मंगलवार आधी रात को एक बार फिर कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में स्थित एक भूमिगत विद्युत लाइन के बॉक्स में भीषण ब्लास्ट (Blast in Haridwar Electricity Board) के साथ आग लग गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 6:50 AM IST

Updated : Nov 23, 2022, 8:05 AM IST

हरिद्वार: कुंभ के दौरान धर्म नगरी हरिद्वार (Dharmanagari Haridwar) के गली मोहल्लों में बिछाई गई भूमिगत विद्युत लाइन में ब्लास्ट होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार आधी रात को एक बार फिर कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में स्थित एक भूमिगत विद्युत लाइन के बॉक्स में भीषण ब्लास्ट (Blast in Haridwar Electricity Board) के साथ आग लग गई. इससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मौके पर पहुंची दमकल विभाग (Dharmanagari Fire Brigade) की गाड़ियों ने विद्युत लाइन बंद कर आग पर काबू पाया.

बता दें कि वाराणसी की तर्ज पर हरिद्वार में भी कुंभ से पहले काफी बड़े इलाके में भूमिगत विद्युत लाइन डाली गई थी. इसे डालने का सबसे बड़ा उद्देश्य आए दिन बिजली के खुली तारों में होने वाले फॉल्ट से लोगों को होने वाली परेशानी को दूर करना था. लेकिन जब से हरिद्वार में यह भूमिगत विद्युत लाइन डाली हैं, आए दिन कोई न कोई तकनीकी खामी सामने आती रहती है. कई बार इन लाइनों के बाहर लगाए गए बिजली के बोर्ड में आग लग चुकी है. मंगलवार आधी रात को एक बार फिर शहर के मध्य में स्थित चंद्राचार्य चौक के पास मुख्य सड़क पर लगाए गए बिजली के बोर्ड में अचानक ब्लास्ट होने शुरू हो गए.

भूमिगत विद्युत लाइन में भीषण ब्लास्ट के साथ लगी आग
पढ़ें-पिथौरागढ़ के धारचूला में भीषण अग्निकांड, 13 दुकानें जलकर राख

देखते ही देखते बिजली का पूरा बोर्ड जलकर राख (Electricity line board caught fire ) हो गया. इस दौरान कई बार तेज धमाके भी हुए जिससे आसपास के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई. मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने सबसे पहले बिजली की लाइन को कटवाया, जिसके बाद आग पर काबू पाया. लेकिन इस अग्निकांड से इलाके के एक बड़े हिस्से में बिजली गुल हो गई. बिजली गुल होने के बाद बोर्ड में आग लगने की सूचना विद्युत कर्मियों (Haridwar Electricity Department) को दे दी गई है.

हरिद्वार: कुंभ के दौरान धर्म नगरी हरिद्वार (Dharmanagari Haridwar) के गली मोहल्लों में बिछाई गई भूमिगत विद्युत लाइन में ब्लास्ट होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार आधी रात को एक बार फिर कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में स्थित एक भूमिगत विद्युत लाइन के बॉक्स में भीषण ब्लास्ट (Blast in Haridwar Electricity Board) के साथ आग लग गई. इससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मौके पर पहुंची दमकल विभाग (Dharmanagari Fire Brigade) की गाड़ियों ने विद्युत लाइन बंद कर आग पर काबू पाया.

बता दें कि वाराणसी की तर्ज पर हरिद्वार में भी कुंभ से पहले काफी बड़े इलाके में भूमिगत विद्युत लाइन डाली गई थी. इसे डालने का सबसे बड़ा उद्देश्य आए दिन बिजली के खुली तारों में होने वाले फॉल्ट से लोगों को होने वाली परेशानी को दूर करना था. लेकिन जब से हरिद्वार में यह भूमिगत विद्युत लाइन डाली हैं, आए दिन कोई न कोई तकनीकी खामी सामने आती रहती है. कई बार इन लाइनों के बाहर लगाए गए बिजली के बोर्ड में आग लग चुकी है. मंगलवार आधी रात को एक बार फिर शहर के मध्य में स्थित चंद्राचार्य चौक के पास मुख्य सड़क पर लगाए गए बिजली के बोर्ड में अचानक ब्लास्ट होने शुरू हो गए.

भूमिगत विद्युत लाइन में भीषण ब्लास्ट के साथ लगी आग
पढ़ें-पिथौरागढ़ के धारचूला में भीषण अग्निकांड, 13 दुकानें जलकर राख

देखते ही देखते बिजली का पूरा बोर्ड जलकर राख (Electricity line board caught fire ) हो गया. इस दौरान कई बार तेज धमाके भी हुए जिससे आसपास के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई. मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने सबसे पहले बिजली की लाइन को कटवाया, जिसके बाद आग पर काबू पाया. लेकिन इस अग्निकांड से इलाके के एक बड़े हिस्से में बिजली गुल हो गई. बिजली गुल होने के बाद बोर्ड में आग लगने की सूचना विद्युत कर्मियों (Haridwar Electricity Department) को दे दी गई है.

Last Updated : Nov 23, 2022, 8:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.