रुड़की: इन दिनों रुड़की में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ महिलाएं और पुरुष लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में झगड़ा कर रहे लोग गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले दो भाइयों के परिवार हैं. दोनों भाइयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों परिवार की महिलाएं और पुरुष आपस में लाठी-डंडे लेकर एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
वायरल वीडियो गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला गांव का बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार पनियाला गांव निवासी दो भाइयों में करीब चार दिन पूर्व किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. दोनों भाइयों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों परिवारों की महिलाएं और पुरुष लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए. जिसके बाद दो पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें: Roorkee Fraud Case: फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी अरेस्ट, फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर व्यापारी के यहां मारा था छापा
इस हमले में दोनों परिवार के 4 सदस्य घायल हो गए. जख्मी लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से अस्पताल के चिकित्सकों ने घायलों को उपचार देने के बाद घर भेज दिया. वहीं, मारपीट का वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने कहा उनके संज्ञान में भी ये वायरल वीडियो आया है. वीडियो में दो परिवार के सदस्य झगड़ा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो की जांच की जाएगी. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.