ETV Bharat / state

रुड़की में बीच हाईवे पर चले लाठी डंडे, नाराज ग्रामीणों ने कोतवाली को घेरा - रुड़की सीओ पल्लवी त्यागी

सोशल मीडिया में एक मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ युवक अन्य युवकों को पीटते हुए नजर आ रहे हैं. रुड़की में हुई इस मारपीट की घटना में तीन लोग घायल हुए हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए घायल के परिजनों ने कोतवाली का घेराव भी किया.

Roorkee fight video viral
रुड़की में मारपीट का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 6:56 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 7:42 PM IST

रुड़की में बीच हाईवे पर चले लाठी डंडे.

रुड़कीः सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में हरिद्वार हाईवे पर एआरटीओ ऑफिस के सामने तीन युवकों पर कार सवार युवकों ने मारपीट कर दी. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ युवक अन्य युवकों को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटते हुए नजर आ रहे हैं. जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं, मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को कोतवाली का घेराव किया. साथ ही पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.

जानकारी के मुताबिक, रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ी गांव निवासी अजय, विजय और रोहित सोमवार की देर शाम बढ़ेडी गांव की तरफ जा रहे थे. तभी एआरटीओ ऑफिस के सामने एक कार आकर रुकी. कार सवार युवकों ने इन लोगों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो युवकों ने उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. एकाएक हुए हमले से युवक जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, लेकिन हमलावरों ने युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. वहीं, मारपीट की घटना से मौके पर हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ेंः यहां दहेज लोभियों ने ले ली विवाहिता की जान, पांच के खिलाफ उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

आरोप है कि हमलावर धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए. वहीं, भीड़ में से किसी ने पूरे घटनाक्रम की वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर, घटना से आक्रोशित परिजनों ने मंगलवार को कोतवाली का घेराव किया. उनका कहना था कि पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है. पुलिस की हीलाहवाली के चलते ही हमलावर खुलेआम घूम रहे हैं.

मामले में रुड़की सीओ पल्लवी त्यागी (Roorkee CO Pallavi Tyagi) का कहना है कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान (Roorkee fight video viral) में है. वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है. उन्होंने बताया कि मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

रुड़की में बीच हाईवे पर चले लाठी डंडे.

रुड़कीः सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में हरिद्वार हाईवे पर एआरटीओ ऑफिस के सामने तीन युवकों पर कार सवार युवकों ने मारपीट कर दी. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ युवक अन्य युवकों को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटते हुए नजर आ रहे हैं. जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं, मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को कोतवाली का घेराव किया. साथ ही पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.

जानकारी के मुताबिक, रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ी गांव निवासी अजय, विजय और रोहित सोमवार की देर शाम बढ़ेडी गांव की तरफ जा रहे थे. तभी एआरटीओ ऑफिस के सामने एक कार आकर रुकी. कार सवार युवकों ने इन लोगों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो युवकों ने उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. एकाएक हुए हमले से युवक जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, लेकिन हमलावरों ने युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. वहीं, मारपीट की घटना से मौके पर हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ेंः यहां दहेज लोभियों ने ले ली विवाहिता की जान, पांच के खिलाफ उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

आरोप है कि हमलावर धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए. वहीं, भीड़ में से किसी ने पूरे घटनाक्रम की वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर, घटना से आक्रोशित परिजनों ने मंगलवार को कोतवाली का घेराव किया. उनका कहना था कि पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है. पुलिस की हीलाहवाली के चलते ही हमलावर खुलेआम घूम रहे हैं.

मामले में रुड़की सीओ पल्लवी त्यागी (Roorkee CO Pallavi Tyagi) का कहना है कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान (Roorkee fight video viral) में है. वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है. उन्होंने बताया कि मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

Last Updated : Dec 20, 2022, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.