ETV Bharat / state

हरिद्वार में पटाखा जलाने को लेकर दो समुदायों में झड़प, जमकर हुआ पथराव

author img

By

Published : Oct 28, 2019, 6:54 PM IST

हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में मामूली सी बात पर दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गये. इस विवाद के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. जिसको देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

हरिद्वार

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब एक मामूली सी बात को लेकर दो समुदाय के लोगों आपस में भिड़ गये. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया. जिसमें करीब पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सबकी हालत खतरे से बाहर है. फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

घटना रात करीब 9 बजे की है. गांव में एक पटाखे की दुकान लगी हुई थी. जिसके पास कुछ युवक पटाखे जला रहे थे. तभी वहां दूसरे समुदाय के कुछ युवक पहुंच गये और दोनों में कहासुनी हो गई. बात मारपीट तक पहुंच गई. मारपीट के बाद मौके पर दोनों समुदाय के लोग इकट्ठे हो गये. कुछ ही देर में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए.

दिवाली पर पटाखा जलाने को लेकर दो पक्षों पत्थरबाजी.

पढ़ें- पटाखों से धुआं-धुआं राजधानी, खतरनाक लेवल पर पहुंचा प्रदूषण

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए देर रात भारी पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है. एक आरोपी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब एक मामूली सी बात को लेकर दो समुदाय के लोगों आपस में भिड़ गये. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया. जिसमें करीब पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सबकी हालत खतरे से बाहर है. फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

घटना रात करीब 9 बजे की है. गांव में एक पटाखे की दुकान लगी हुई थी. जिसके पास कुछ युवक पटाखे जला रहे थे. तभी वहां दूसरे समुदाय के कुछ युवक पहुंच गये और दोनों में कहासुनी हो गई. बात मारपीट तक पहुंच गई. मारपीट के बाद मौके पर दोनों समुदाय के लोग इकट्ठे हो गये. कुछ ही देर में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए.

दिवाली पर पटाखा जलाने को लेकर दो पक्षों पत्थरबाजी.

पढ़ें- पटाखों से धुआं-धुआं राजधानी, खतरनाक लेवल पर पहुंचा प्रदूषण

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए देर रात भारी पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है. एक आरोपी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Intro:फीड व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजी गई है

मामूली बात को लेकर कल देर शाम दो समुदाय के लोगों में इतना विवाद हुआ कि लाठी-डंडे चलने की वजह से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मामला मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बारेडी गाँव का है गांव में दीपावली पर आतिशबाजी को लेकर अलग अलग समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए बात इतनी बढ़ी की दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव कर दिया जिसमे करीब पांच लोग घायल हो गए घायलों का उपचार अस्पताल मैं किया गया सभी की हालत खतरे से बहार बताई जा रही है फिलहाल गाँव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है
Body:घटना करीब रात 9 बजे की है गाँव में एक पटाखे की दूकान लगी हुई थी जिसके पास कुछ युवक पटाखे चला रहे थे तभी वहाँ पहुंचे दूसरे समुदाय के कुछ युवको से पटाखे चला रहे युवको की कहा सुनी हो गई और बात मारपीट तक पहुँच गई मारपीट के बाद दूसरे समुदाय के लोग इकठ्ठा होकर मौके पर पहुंचे और पथराव कर दिया जवाब में दूसरे पक्ष की तरफ से भी पथराव किया गया दोनों तरफ से हुए पथराव में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए जिनका अस्पताल में उपचार किया किया गया मामला की गंभीरता को देखते हुए देर रात भारी पुलिस बल गाँव में तैनात कर दिया गया है पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ नाम जद रिपोर्ट दर्ज की है और एक आरोपी के खिलाफ मारपीट और बलवे की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है


Conclusion:छोटी सी बात हुए इस विवाद के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है और इसी को देखते हुए गांव में बवाल के बाद मौके पर भारी पुलिस तैनात पुलिस अब इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कर रही है अब देखना होगा पुलिस कब तक इस मामले में अपनी जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजती है यह देखने वाली बात होगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.