हरिद्वार: भाकियू के जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री ने बहादराबाद टोल प्लाजा पर धरना दे रहे किसानों को ट्रक से कुचलने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. विजय शास्त्री ने आरोप लगाया कि प्रशासन धरना दे रहे किसानों को कोई सुरक्षा नहीं दे रहा है. जो सुरक्षा उपलब्ध करायी गयी थी, वह भी हटा ली गई है. टोल प्लाजा प्रबंधन व शासन-प्रशासन किसानों के खिलाफ साजिश रच रहे हैं. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
विजय शास्त्री ने बताया उन्होंने एक अज्ञात ट्रक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. जिस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. अन्यथा किसान बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे. जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी.
पढ़ें- एक ही दिन में 'बरगद' से 'गुटबाज' बने हरदा, कांग्रेस छोड़ने पर हरक ने लगाया ये इल्जाम
प्रदेश उपाध्यक्ष रामपाल सिंह ने आरोप लगाया कि किसान लगातार 7 महीने से बहादराबाद टोल प्लाजा पर धरना दे रहे हैं. शासन-प्रशासन लगातार किसानों, मजदूरों का शोषण कर रहा है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा अगर किसानों के साथ किसी तरह की ज्यादती की गई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे.