रुड़की: यूरिया और खाद की कमी की वजह से किसानों की खेती प्रभावित हो रही है. इसी को लेकर सोमवार को उत्तराखंड किसान मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में किसान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के कार्यालय पहुंच गए और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. किसानों का कहना है कि जिलेभर में यूरिया और खाद की भारी कमी है. ऐसे में उनकी खेती पिछड़ रही है.
किसानों का ये भी आरोप है कि उन्हें गेहूं और गन्ने के बकाए का भुगतान भी अभी तक नहीं मिल पाया है, जिससे उनका परिवार कोरोना काल में भुखमरी की कगार पहुंच गया है. किसानों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को कहा कि गन्ना मंत्री के समक्ष भी उठाया, लेकिन गन्ना मंत्री भी उनकी समस्या का समाधान नही कर पा रहे हैं. इसलिए आज मजबूरन किसानों को धरना प्रदर्शन करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार की बड़ी घोषणा, इमरजेंसी में आयुर्वेदिक डॉक्टर कर सकेंगे ऐलोपैथिक इलाज
वहीं, किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रदेश सरकार किसानों की इसी तरह उपेक्षा करती रही, तो आने वाले पंचायत और विधानसभा चुनावों में भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना ही होगा. उधर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे ने बताया कि किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. जल्द ही किसानों के बकाया भुगतान और अन्य मांगों को प्रदेश सरकार तक पहुंचाया जाएगा.