लक्सर: बहादरपुर गांव में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद गांव की सीमाओं को स्थानीय प्रशासन ने सील कर दिया है. जिसके कारण आवाजाही और काम पूरी तरह ठप पड़ी है. वहीं किसानों को खेतो में तैयार खड़ी गेहूं की फसल की कटाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्थानीय प्रशासन की देखरेख में बहादरपुर के किसानों की फसल कटवाने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि, लक्सर क्षेत्र के बहादरपुर गांव में जमात से आए एक व्यक्ति की रिपोर्ट करोना पॉजिटिव पाई गई थी. जिसके चलते प्रशासन ने एहतियात के तौर पर संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए 55 लोगों को क्वॉरेंटाइन के लिए हरिद्वार भेज दिया था. वहीं, बहादरपुर गांव की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है. गांव के सभी लोगों पर पूर्ण रूप से गांव से बाहर निकालने पर पाबंदी लगा दी गई है. ऐसे में किसानों के खेतों में गेंहू की फसल तैयार खड़ी है, किसानों के आगे लॉकडाउन में फसल की कटाई करने की समस्या है.
ये भी पढ़ें- नन्हीं स्नेहा को आई अपनी मां की याद, पीएम राहत कोष में दिए 5100 रुपये
उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने बताया कि, बहादरपुर गांव में कोरोना के मरीज की पुष्टि होने के बाद से गांव को सील कर दिया था. जिसके कारण ग्रामीणों की खेत में खड़ी तैयार फसलों की कटाई को लेकर समस्या आ रही थी. जिसके बाद निर्देश दिए गए हैं कि एक राजस्व की टीम बनाई जाएगी और निगरानी में किसानों की फसल को कटवाने का काम किया जाएगा.