लक्सर: हरिद्वार के लक्सर स्थित हुसैनपुर गांव में 15 जनवरी को मनीषा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों ने कोतवाली पहुंच कर मामले की तहरीर भी दी है.
लक्सर के हुसैनपुर गांव में 26 वर्षीय मनीषा नाम की महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मृतका के परिजनों ने उसके पति, देवर, सास और ससुर पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. मनीषा के भाई सुनील ने बताया बहन के पति अंकित का किसी शादीशुदा महिला के साथ अवैध संबंध था. इसके कारण ससुराल वाले उसकी बहन को आए दिन तंग कर उसके साथ मारपीट करते थे. वहीं, सुनील का कहना है कि इन सभी ने मिल कर उसकी बहन की हत्या की है.
ये भी पढ़ें: अरबों खर्च के बावजूद निर्मल नहीं हुई गंगा, महाकुंभ में कैसे श्रद्धालु लगाएंगे डुबकी?
मनीषा के भाई सुनील ने बताया कि हत्या के दो दिन पहले ही मनीषा का फोन आया था, जिसकी सारी बातें फोन में रिकॉर्ड की गई हैं. बातचीत से साफ जाहिर था कि वो काफी डरी-सहमी लग रही थी. सुनील का कहना है कि उसकी बहन ने अपनी हत्या की आशंका भी जताई थी. सुनील का कहना है कि उसे और उसके परिजनों को बहन के ससुराल वालों से खतरा बना हुआ है. वहीं, सुनील ने पुलिस से अपनी बहन के कातिलों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: मसूरी माल रोड पर अचानक भरभराकर गिरा पेड़, टला हादसा
वहीं, SSI नितेश शर्मा ने बताया कि लक्सर के हुसैनपुर गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम पर भेज दिया गया था. परिजनों की ओर से हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर प्राप्त हुई है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.