ETV Bharat / state

हरिद्वार: सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री प्रबंधन पर लाखों के सिलेंडर हड़पने का आरोप, FIR दर्ज - factory of SIDCUL in Haridwar

ज्वालापुर निवासी मयंक चोपड़ा ने एक बड़े फैक्ट्री मालिक और प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मयंक का आरोप है कि रितु टैंक फैक्ट्री के मालिक रविंद्र कुमार यादव व प्रबंधक दिग्विजय सिंह ने ऑक्सीजन के 47 और सीओ-2 गैस के 15 सिलेंडर कम वापस किए हैं. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

haridwar
हरिद्वार
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 10:51 PM IST

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में लाखों के सिलेंडर हड़पने का मामला सामने आया है. सिलेंडर के सप्लायर ने सिडकुल के एक बड़े फैक्ट्री मालिक और प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, फैक्ट्री मालिक ने सिलेंडर सप्लायर पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है.

पुलिस के मुताबिक, ज्वालापुर निवासी मयंक चोपड़ा ने तहरीर देकर बताया कि मां गंगा गैसेस के नाम से उनका ऑक्सीजन और CO-2 गैस का उत्पादन कर बेचने का काम है. 12 नवंबर 2020 से 10 जनवरी 2022 तक सिडकुल की रितु टैक फर्म को उन्होंने ऑक्सीजन गैस के 3654 व CO-2 गैस के 1341 सिलेंडर सप्लाई किए. खाली सिलेंडर वापस करने होते हैं लेकिन आरोप है कि रितु टैक के मालिक रविंद्र कुमार यादव व प्रबंधक दिग्विजय सिंह ने ऑक्सीजन के 47 और सीओ-2 गैस के 15 सिलेंडर कम वापस किए.

इस प्रकार कुल 62 सिलेंडर रविन्द्र कुमार यादव (Factory owner Ravindra Kumar yadav) व दिग्विजय सिंह ने हड़प लिए. आरोप है कि वापस मांगने पर उसे धमकी दी गई है कि अगर वह सिलेंडर लेने आया तो वापस जिंदा नहीं जाएगा. झूठा मुकदमे लिखवाकर जेल भिजवाने की धमकी भी दी है. पुलिस ने फैक्ट्री मालिक व प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
पढ़ें- हरिद्वार में खौफ के साए में लोग, लावारिस बोलेरो से बरामद हुए लाठी डंडे और सरिया, बदमाश फरार

इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. वहीं, आरोपी फैक्ट्री मालिक रविंद्र कुमार यादव का कहना है कि इस संबंध में जो उनके ऊपर बकाया था वह हरिद्वार विधायक की मौजूदगी में क्लीयर कर दिया गया था. अब उनके ऊपर किसी तरह की कोई देनदारी नहीं है, सिर्फ सिलेंडर सप्लायर दबाव बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करना चाहता है.

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में लाखों के सिलेंडर हड़पने का मामला सामने आया है. सिलेंडर के सप्लायर ने सिडकुल के एक बड़े फैक्ट्री मालिक और प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, फैक्ट्री मालिक ने सिलेंडर सप्लायर पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है.

पुलिस के मुताबिक, ज्वालापुर निवासी मयंक चोपड़ा ने तहरीर देकर बताया कि मां गंगा गैसेस के नाम से उनका ऑक्सीजन और CO-2 गैस का उत्पादन कर बेचने का काम है. 12 नवंबर 2020 से 10 जनवरी 2022 तक सिडकुल की रितु टैक फर्म को उन्होंने ऑक्सीजन गैस के 3654 व CO-2 गैस के 1341 सिलेंडर सप्लाई किए. खाली सिलेंडर वापस करने होते हैं लेकिन आरोप है कि रितु टैक के मालिक रविंद्र कुमार यादव व प्रबंधक दिग्विजय सिंह ने ऑक्सीजन के 47 और सीओ-2 गैस के 15 सिलेंडर कम वापस किए.

इस प्रकार कुल 62 सिलेंडर रविन्द्र कुमार यादव (Factory owner Ravindra Kumar yadav) व दिग्विजय सिंह ने हड़प लिए. आरोप है कि वापस मांगने पर उसे धमकी दी गई है कि अगर वह सिलेंडर लेने आया तो वापस जिंदा नहीं जाएगा. झूठा मुकदमे लिखवाकर जेल भिजवाने की धमकी भी दी है. पुलिस ने फैक्ट्री मालिक व प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
पढ़ें- हरिद्वार में खौफ के साए में लोग, लावारिस बोलेरो से बरामद हुए लाठी डंडे और सरिया, बदमाश फरार

इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. वहीं, आरोपी फैक्ट्री मालिक रविंद्र कुमार यादव का कहना है कि इस संबंध में जो उनके ऊपर बकाया था वह हरिद्वार विधायक की मौजूदगी में क्लीयर कर दिया गया था. अब उनके ऊपर किसी तरह की कोई देनदारी नहीं है, सिर्फ सिलेंडर सप्लायर दबाव बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करना चाहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.