हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में जेल में बंद कुख्यात अपराधियों के नाम पर रंगदारी मांगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सुनील राठी के बाद अब कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर हरिद्वार के एक हार्डवेयर व्यापारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. हार्डवेयर व्यापारी से सोने के बिस्किट की डिमांड की गई है.
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया हरिद्वार नगर कोतवाली में हार्डवेयर व्यापारी संतोष महेश्वरी को उनके पुत्र शिवेश महेश्वरी के मोबाइल नंबर पर इससे पहले भी 9 मार्च को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर रंगदारी मांगी गई थी. जिसके बाद हरिद्वार नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया. जिसकी विवेचना चल रही थी. जिसके बाद कल शाम फिर से शिवेश महेश्वरी के मोबाइल नंबर पर इस बार दूसरे नंबर से धमकी व रंगदारी संबंधित टेक्स्ट मैसेज भेजा गया. जिसमें सोने के बिस्किट की डिमांड की गई है.
पढ़ें- Extortion Case: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर रंगदारी मांगने वाला दूसरा बदमाश भी गिरफ्तार
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया हरिपुर रायवाला क्षेत्र के दो हार्डवेयर व्यापारियों को भी लॉरेंस बिश्नोई के नाम की धमकी दी गई थी. जिस संबंध में दो मुकदमे थाना रायवाला में दर्ज किए गए. जानकारी से पता चला है कि उनको भी कल शाम फिर से उसी नंबर से टेक्स्ट मैसेज कर धमकी मिली है. प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए हरिद्वार एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने इस मामले की जांच के लिए एक स्पेशल टीम बनाई है. यह टीम इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. एसएसपी अजय सिंह ने बताया जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.