ETV Bharat / state

आबकारी विभाग ने कच्ची शराब को किया नष्ट, आरोपियों को पकड़ने में इस बार भी रहे नाकाम - कच्ची शराब

हरिद्वार में शराब माफिया का नेटवर्क आबकारी विभाग से कुछ ज्यादा तेज है. तभी तो आबकारी विभाग की कार्रवाई की खबर शराब माफियाओं को पहले ही लग जाती है और वे आबकारी विभाग के आने से पहले ही फरार हो जाते हैं. ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है. बहादराबाद और लक्ष्य क्षेत्र में भी आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में कच्ची शराब को नष्ट किया, लेकिन आरोपी मौके का फायदा उठाकर पहले ही रफूचक्कर हो गए हैं.

Haridwar
Haridwar
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 9:57 PM IST

हरिद्वार: पथरी जहरीली शराब कांड के बाद आबकारी और पुलिस की कार्रवाई रूकने का नाम ही नहीं ले रही है. आबकारी विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला बहादराबाद और लक्ष्य क्षेत्र का है, जहां जिला आबकारी विभाग की टीम ने खेतों में बनाई जा रही कच्ची शराब को नष्ट किया. लेकिन इस बार पुलिस और आबकारी विभाग के हाथ कोई नहीं आया.

हरिद्वार जिले में पुलिस और आबकारी विभाग लगातार कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई तो कर रहे हैं, लेकिन समस्या ये है कि दोनों के हाथ शराब माफिया नहीं आ रहे हैं. अक्सर पुलिस और आबकारी विभाग का कार्रवाई से पहले कच्ची शराब बनाने वाले फरार हो जाते हैं. सोमवार को भी आबकारी ने जो कार्रवाई की, उसमें करीब 100 लीटर कच्ची शराब का तो नष्ट किया है. लेकिन आरोप इस बार भी हाथ नहीं आए.
पढ़ें- मोरी पुलिस ने दबोचे दो तस्कर, पहाड़ों से लाकर देहरादून में ऊंचे दाम में बेचते थे चरस

जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा की अगुवाई में टीमें लगातार छापामारी में जुटी है. सोमवार को बहादराबाद और लक्सर क्षेत्र में खेतों में अभियान चलाकर कई शराब की भट्ठियां ध्वस्त करते हुए कई हजार कुंतल लहन नष्ट किया गया, हालांकि इस दौरान कोई तस्कर टीम के हत्थे नहीं चढ़ सका.

जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा ने बताया कि बहादराबाद क्षेत्र के अहमदपुर ग्रंट के खेतों में कई शराब की भट्ठियां नष्ट की गई. कई हजार कुंतल लहन भी नष्ट किया गया है. बताया कि कोई भी आरोपी पकड़ में नहीं आ सका, खेतों का फायदा उठाकर आरोपी टीम के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए. जिसकी तलाश की जा रही है. लक्सर क्षेत्र में भी कार्रवाई करते हुए कई भट्ठियां तोड़ी गई है और मौके पर मिले लहन को भी नष्ट किया गया है.

हरिद्वार: पथरी जहरीली शराब कांड के बाद आबकारी और पुलिस की कार्रवाई रूकने का नाम ही नहीं ले रही है. आबकारी विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला बहादराबाद और लक्ष्य क्षेत्र का है, जहां जिला आबकारी विभाग की टीम ने खेतों में बनाई जा रही कच्ची शराब को नष्ट किया. लेकिन इस बार पुलिस और आबकारी विभाग के हाथ कोई नहीं आया.

हरिद्वार जिले में पुलिस और आबकारी विभाग लगातार कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई तो कर रहे हैं, लेकिन समस्या ये है कि दोनों के हाथ शराब माफिया नहीं आ रहे हैं. अक्सर पुलिस और आबकारी विभाग का कार्रवाई से पहले कच्ची शराब बनाने वाले फरार हो जाते हैं. सोमवार को भी आबकारी ने जो कार्रवाई की, उसमें करीब 100 लीटर कच्ची शराब का तो नष्ट किया है. लेकिन आरोप इस बार भी हाथ नहीं आए.
पढ़ें- मोरी पुलिस ने दबोचे दो तस्कर, पहाड़ों से लाकर देहरादून में ऊंचे दाम में बेचते थे चरस

जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा की अगुवाई में टीमें लगातार छापामारी में जुटी है. सोमवार को बहादराबाद और लक्सर क्षेत्र में खेतों में अभियान चलाकर कई शराब की भट्ठियां ध्वस्त करते हुए कई हजार कुंतल लहन नष्ट किया गया, हालांकि इस दौरान कोई तस्कर टीम के हत्थे नहीं चढ़ सका.

जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा ने बताया कि बहादराबाद क्षेत्र के अहमदपुर ग्रंट के खेतों में कई शराब की भट्ठियां नष्ट की गई. कई हजार कुंतल लहन भी नष्ट किया गया है. बताया कि कोई भी आरोपी पकड़ में नहीं आ सका, खेतों का फायदा उठाकर आरोपी टीम के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए. जिसकी तलाश की जा रही है. लक्सर क्षेत्र में भी कार्रवाई करते हुए कई भट्ठियां तोड़ी गई है और मौके पर मिले लहन को भी नष्ट किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.