ETV Bharat / state

नड्डा के भव्य स्वागत की तैयारी, MLA खुद तोड़ रहे फूल, विरोध करने आए यूथ कांग्रेसी हिरासत में - mla excited for jp nadda haridwar visit

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत के लिए सभी विधायक जोर शोर से तैयारी में जुटे हुए हैं. रानीपुर विधायक आदेश चौहान जेपी नड्डा पर पुष्प वर्षा की तैयारी के लिए फूल तोड़ते और अन्य तैयारियां करते नजर आए.

haridwar news
हरिद्वार खबर
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 1:45 PM IST

हरिद्वार: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हरिद्वार दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. भल्ला कॉलेज प्रांगण में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत करने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सहित जिले के तमाम बीजेपी विधायक और कार्यकर्ता मौजूद हैं. थोड़ी ही देर बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भल्ला कॉलेज ग्राउंड में पहुंचेंगे.

दरअसल, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से 120 दिन के राष्ट्रव्यापी दौरे पर हैं. उनके दौरे की शुरुआत आज धर्म नगरी हरिद्वार से होगी. मां गंगा से आशीर्वाद लेकर नड्डा उत्तराखंड समेत अपने देशव्यापी दौरे की शुरुआत करेंगे. जिसकी तैयारी बीजेपी द्वारा पूरी कर ली गई हैं.

विधायकों में जेपी नड्डा के स्वागत के लिए काफी जोश देखने को मिल रहा है. हरिद्वार के रानीपुर विधायक आदेश चौहान जेपी नड्डा पर पुष्प वर्षा की तैयारी के लिए फूल तोड़ते और अन्य तैयारियां करते नजर आए. इतना ही नहीं लक्सर के विधायक संजय गुप्ता भी जेपी नड्डा के स्वागत में हरिद्वार के डाम कोठी पर पहुंचे हुए हैं और अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

पढ़ें- नया झिरना लालढांग को नलकूप का तोहफा, MLA दीवान बिष्ट ने किया भूमि पूजन

हरिद्वार के रानीपुर विधायक ने बताया कि आज बेहद खुशी का दिन है. बीजेपी के मार्गदर्शक और करोड़ों कार्यकर्ताओं के दिल में बसने वाले जेपी नड्डा आज हरिद्वार पहुंच रहे हैं. उनके भव्य स्वागत के लिए सब तैयारियों में लगे हुए हैं. एक नई ऊर्जा बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जेपी नड्डा के आने से दिख रही है.

हरिद्वार पहुंचने के बाद जेपी नड्डा शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पांड्या से मुलाकात करेंगे. उसके बाद जेपी नड्डा निरंजनी अखाड़े में साधु संतों आशीर्वाद लेकर शाम को गंगा आरती में भाग लेंगे.

नड्डा को काले झंडे दिखाने जा रहे कांग्रेसी हिरासत में

इधर बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए जोर शोर से जुटे हैं तो कांग्रेसियों ने विरोध की तैयारी की है. नड्डा को काले झंडे दिखाने जा रहे कांग्रेसी हिरासत में लिए गए हैं. कांग्रेसी दूधाधारी चौक पर प्रदर्शन कर रहे थे. नोक- झोंक के बीच पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया. फिलहाल यूथ कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को रौशनाबाद ले जाया जा रहा है.

हरिद्वार: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हरिद्वार दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. भल्ला कॉलेज प्रांगण में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत करने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सहित जिले के तमाम बीजेपी विधायक और कार्यकर्ता मौजूद हैं. थोड़ी ही देर बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भल्ला कॉलेज ग्राउंड में पहुंचेंगे.

दरअसल, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से 120 दिन के राष्ट्रव्यापी दौरे पर हैं. उनके दौरे की शुरुआत आज धर्म नगरी हरिद्वार से होगी. मां गंगा से आशीर्वाद लेकर नड्डा उत्तराखंड समेत अपने देशव्यापी दौरे की शुरुआत करेंगे. जिसकी तैयारी बीजेपी द्वारा पूरी कर ली गई हैं.

विधायकों में जेपी नड्डा के स्वागत के लिए काफी जोश देखने को मिल रहा है. हरिद्वार के रानीपुर विधायक आदेश चौहान जेपी नड्डा पर पुष्प वर्षा की तैयारी के लिए फूल तोड़ते और अन्य तैयारियां करते नजर आए. इतना ही नहीं लक्सर के विधायक संजय गुप्ता भी जेपी नड्डा के स्वागत में हरिद्वार के डाम कोठी पर पहुंचे हुए हैं और अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

पढ़ें- नया झिरना लालढांग को नलकूप का तोहफा, MLA दीवान बिष्ट ने किया भूमि पूजन

हरिद्वार के रानीपुर विधायक ने बताया कि आज बेहद खुशी का दिन है. बीजेपी के मार्गदर्शक और करोड़ों कार्यकर्ताओं के दिल में बसने वाले जेपी नड्डा आज हरिद्वार पहुंच रहे हैं. उनके भव्य स्वागत के लिए सब तैयारियों में लगे हुए हैं. एक नई ऊर्जा बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जेपी नड्डा के आने से दिख रही है.

हरिद्वार पहुंचने के बाद जेपी नड्डा शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पांड्या से मुलाकात करेंगे. उसके बाद जेपी नड्डा निरंजनी अखाड़े में साधु संतों आशीर्वाद लेकर शाम को गंगा आरती में भाग लेंगे.

नड्डा को काले झंडे दिखाने जा रहे कांग्रेसी हिरासत में

इधर बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए जोर शोर से जुटे हैं तो कांग्रेसियों ने विरोध की तैयारी की है. नड्डा को काले झंडे दिखाने जा रहे कांग्रेसी हिरासत में लिए गए हैं. कांग्रेसी दूधाधारी चौक पर प्रदर्शन कर रहे थे. नोक- झोंक के बीच पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया. फिलहाल यूथ कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को रौशनाबाद ले जाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.