हरिद्वार: सिडकुल क्षेत्र में फंसे बहुत से श्रमिक और कामगार इन दिनों पैसे-पैसे के लिए मोहताज हैं. इस नाजुक दौर में भी इन लोगों को परिवार के भरण-पोषण के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है. सिडकुल में काम करने वाले कई कर्मचारी और श्रमिकों को वेतन नहीं दिया गया है, जिसके कारण वे परेशान हैं. मामला सिडकुल की एक फुटवियर कंपनी का है. यहां के कामगारों को अपने वेतन के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.
लॉकडाउन और कोरोना के दौर में केंद्र सरकार ने भले ही कंपनियों से सैलरी न काटने की अपील की हो लेकिन सिडकुल में फंसे श्रमिक और कर्मचारियों को सैलरी के ही कारण परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है. सिडकुल में स्थित जानी-मानी फुटवियर कंपनी के सैकड़ों कर्मचारियों को दो महीने से वेतन नहीं मिला है.
पढ़ें- लॉकडाउन: घोड़ा-बग्गी संचालकों के 500 परिवारों पर रोजी-रोटी का संकट
इसके कारण सभी कर्मचारी और कामगार कंपनी गेट पर प्रदर्शन कर दो महीने से रुका वेतन देने की मांग कर रहे हैं. कर्मचारियों की मांग को देखते हुए कंपनी मैनेजमेंट ने 1 जून को कर्मचारियों और कामगारों से वार्ता करने की बात कही है. बता दें कि लॉकडाउन के चलते सिडकुल में लगातार ऐसे ही मामले देखने को मिल रहे हैं.