ऋषिकेश: तीर्थनगरी में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है. बीते रोज देर रात श्यामपुर भट्टोवाला स्थित धनवीर रांगड़ के घर के बाहर बनी की दीवार को हाथी ने तोड़ दिया. वहीं, स्थानीयों द्वारा वन विभाग को फोन करने के बावजूद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. जिसकी वजह से लोगों में वन विभाग के प्रति खासा आक्रोश है.
ऋषिकेश और इसके आसपास के क्षेत्रों में लगातार जंगली जानवरों का आतंक देखने को मिल रहा है. श्यामपुर के भट्टोवाला क्षेत्र में बीते हुए देर रात हाथी रिहायशी क्षेत्र में पहुंचा और धनवीर रांगड़ के घर के बाहर बनी चारदीवारी को तहस-नहस कर दिया. हाथी को उत्पात मचाते देख उन्होंने वन विभाग के अधिकारी को फोन से जानकारी दी, लेकिन विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा.
ये भी पढ़ें: रामनगर की एक संस्था ने पांच निर्धन कन्याओं का करवाया विवाह
आपको बता दें कि अभी एक दिन पहले ही एक हाथी शहर के बीचोबीच घूमता हुआ दिखाई दिया था. इतना कुछ होने के बावजूद भी वन विभाग लापरवाह बना बैठा है. जंगल से सटे क्षेत्रों में वन विभाग की गश्ती दल अलर्ट नहीं दिख रहा है, जिसकी वजह से ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है.