हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों और जलीय जीवों का आना जारी है. ताजा मामला हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र गणपति धाम फेस 3 कॉलोनी का है. यहां पर हाथी गन्ने के खेतों से होता हुआ गणपति धाम फेज 3 कॉलोनी की गली नंबर 2 में चहलकदमी करता हुआ दिखा. इस दौरान स्थानीय निवासियों द्वारा उसका वीडियो बनाया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से हाथी कॉलोनी में टहलता हुआ दिख रहा है और खेतों से तोड़े हुए गन्नों का आनंद ले रहा है.
हरिद्वार की कॉलोनी में आया हाथी: आपको बता दें कि है यह कोई पहला वीडियो नहीं है जो इस क्षेत्र में हाथियों का देखा गया हो. आए दिन सोशल मीडिया पर जगदीशपुर क्षेत्र में जंगली जानवरों के आने के वीडियो वायरल होते रहते हैं. वहीं जब इस विषय पर स्थानीय निवासी देवराज शर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि आए दिन कॉलोनी में हाथियों का झुंड देखने को मिलता है. अब तो आलम यह है कि दिन में भी इस क्षेत्र में हाथी आने लगे हैं, जिसके लिए वन विभाग कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है.
रेंज अधिकारी ने क्या कहा: हरिद्वार के रेंज अधिकारी डीपी नौटियाल से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि यह एरिया हाथियों का काफी पुराना एरिया रहा है. इसलिए हाथी बार-बार इस प्रांगण में देखने को मिलते हैं. वहीं लोगों द्वारा की गई गन्ने की खेती भी हाथियों को इस क्षेत्र में आकर्षित करती है. इसलिए हमारे द्वारा इस क्षेत्र में किसानों से जुड़कर एक अभियान चलाया जाएगा. किसानों को गन्ने की बजाय अन्य खेती करने के लिए प्रेरित किया जाएगा, ताकि इस एरिया में हाथी आकर्षित ना हों.
लक्सर में दिखा मगरमच्छ: उधर लक्सर के सुल्तानपुर में एक मगरमच्छ निकलने से हड़कंप मच गया. इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू कर मगरमच्छ के बच्चे को जंगल के तालाब में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है. दरअसल जुलाई माह में हुई जबरदस्त बारिश के कारण लक्सर क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात हो गए थे. जगह-जगह पर पानी भर गया था. इस कारण जंगली जीव जंतुओं की क्षेत्र में तादाद बढ़ गई थी.
ये वीडियो भी देखें: Watch: हरिद्वार में मॉर्निंग वॉक पर निकली गजराजों की टोली, घरों के बाहर हाथियों को देख डरे लोग
इस कारण आ रहे जानवर: अब क्षेत्र से बरसात का पानी सूख गया है. जंगली जीव जंतुओं ने रिहाइशी इलाकों की रुख करना शुरू कर दिया है. आए दिन जहरीले सांप, बिच्छू और मगरमच्छ निकलने की खबरें मिलती रहती हैं. आज भी एक मामला लक्सर के सुल्तानपुर से आया है. यहां पर एक मगरमच्छ का बच्चा दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. सूचना पाकर पहुंचे वन विभाग दरोगा कविन्द्र सैनी ने अपने सहकर्मी गोपाल व ग्रामिणों की मदद से रेस्क्यू कर मगरमच्छ के बच्चे को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया.
ये वीडियो भी देखें: Watch Video: हरिद्वार भेल इलाके में टहलती दिखी गजराजों की टोली, दहशत में आए लोग