हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार का अधिकतर क्षेत्र वन विभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व की सीमा से सटा हुआ है. इस कारण आए दिन जंगलों से निकलकर वन्यजीव आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंच जाते हैं. इसी के तहत बुधवार रात भी राजाजी टाइगर रिजर्व से सटे ब्रह्मपुरी क्षेत्र में एक जंगली हाथी घुस आया. हाथी इतना विशालकाय था कि जिस किसी ने भी उसको देखा उसके होश उड़ गए. करीब दो घंटे तक ये हाथी रिहायशी इलाके में चहलकदमी करता रहा.
बुधवार देर रात राजाजी टाइगर रिजर्व से एक हाथी हरिद्वार के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में आबादी के बीच जा पहुंचा. हाथी करीब 2 घंटे तक इलाके में टहलता रहा. इस बीच हाथी को खाने के लिए जो कुछ मिला वह चट करता रहा. हालांकि, हाथी ने किसी को भी कोई हानि नहीं पहुंचाई. लेकिन, जब तक हाथी घरों के आसपास मौजूद रहा, तब तक लोगों में दहशत का माहौल रहा.
इस दौरान लोगों ने हाथी की वीडियो भी बनाई. हालांकि, अंधेरा होने के कारण हाथी कैमरे में ठीक से कैद तो नहीं हुआ, लेकिन हाथी की लंबाई-चौड़ाई देखकर लोगों के होश फाख्ता हो गए. लोगों ने अपने घरों की छतों से हाथी की गतिविधि पर नजर रखी.
ये भी पढ़ेंः शिवालिक एलीफेंट कॉरिडोर डी-नोटिफाइड मामला, 8 सितंबर को अगली सुनवाई
स्थानीय निवासी नवीन ने बताया कि जब ये हाथी घरों के बिल्कुल करीब आ गया तो लोगों ने खूब शोर मचाया. इसे भगाने के लिए ताली-थाली बजाई. करीब दो घंटे के बाद हाथी जंगल की तरफ चला गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक अक्सर यहां जंगली जानवर जैसे गुलदार और हाथी आते रहते हैं. उन्हें खुद ही इनसे सतर्क रहना पड़ता है. वहीं, वन विभाग के पास इस मामले की कोई जानकारी नहीं है.