हरिद्वार: रावली महदूद के मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक आठ साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. तेज रफ्तार ट्रैक्टर के चालक की अनदेखी का शिकार यह मासूम बच्चा हो गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मौके पर परिजनों ने बच्चे की गंभीर हालत को देख भूमानंद अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुआ बच्चा रावली महदूद का निवासी है. बच्चे को इलाज के लिए भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों ने मौके पर ही ट्रैक्टर चालक पकड़ लिया था और घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली रानीपुर गैस प्लांट रिपोर्टिंग चौकी पुलिस ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर सहित चौकी ले गई.
पढ़ें: आईएएस राधिका झा की छुट्टी शासन में बनी चर्चा का विषय, नाराजगी बताई जा रही वजह!
स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है. बता दें कि इस क्षेत्र में इससे पहले भी कई ऐसे हादसे हो चुके हैं. जिसमें कई मासूम बच्चों ने अपनी जिंदगी गंवाई है.