ETV Bharat / state

हरिद्वार: ई-रिक्शा चालकों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज

हरिद्वार में ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पुलिस-प्रशासन ने जो रास्ता निकाला है, उससे ई रिक्शा चालक नाराज हो गए है और उन्होंने आज तीन जनवरी को पुलिस-प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. हालांकि पूर्व विधायक के आश्वासन पर वो शांत भी हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 5:30 PM IST

हरिद्वार: शहर में बढ़ती भीड़ के कारण ट्रैफिक व्यवस्था चौपट होती जा रही है. इसी अव्यवस्था को सुधारने के लिए शहर को 5 जोन में बांटकर नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की थी, लेकिन ई रिक्शा चालकों ने इसका विरोध करते हुए पुलिस-प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला और विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि पूर्व विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को सरकार और प्रशासन के आगे रखकर उन्हें पूरा कराया जाएगा.

दरअसल, बीते दिनों सड़कों पर बढ़ती ई रिक्शा, ऑटो और विक्रम के कारण हर जगह न केवल यात्रियों को बल्कि स्थानीय लोगों को भी परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा था. जिसे देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने हरिद्वार को 5 जोन में बांटकर सभी वाहनों को इन पर चलने के लिए अलग-अलग रंग के पास मुहैया कराए, ताकि कोई भी वाहन अपने निर्धारित इलाके के अलावा किसी दूसरे इलाके में न जा सके. दूसरे इलाके में घूमने वाले वाहनों पर पुलिस चालान की कार्रवाई लगातार कर रही है.
पढ़ें- वित्तीय वर्ष 2023-24 में 30 हज़ार करोड़ रुपए का लोन देगा नाबार्ड, जारी किया स्टेट फोकस पेपर

क्या कहते हैं पूर्व विधायक: भाजपा नेता संजय गुप्ता ने कहा कि ई-रिक्शा चालक चंद रुपए कमाकर अपने परिवार का गुजारा करते हैं. प्रशासन द्वारा कुछ रूट चिन्हित कर पास जारी किए गए थे. प्रतिबंधित क्षेत्र छोड़कर बाकी जगह के लिए 25 किलोमीटर का पास है और उस पर सभी को वाहन चलाने का अधिकार है. इस बात को लेकर जिलाधिकारी और एसएसपी से वार्ता की जाएगी. ई रिक्शा यूनियन और प्रशासन की सहमति से कोई ना कोई हल निकाला जाएगा.
पढ़ें- उधमसिंह नगर के ACMO के साथ काशीपुर के अस्पताल में मारपीट, 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

क्या कहती हैं यूनियन: ई रिक्शा यूनियन के महासचिव नवीन अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन अगर ई-रिक्शा चालकों की बात नहीं मानता तो मैं भी अपनी टीम को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ जाऊंगा.

हरिद्वार: शहर में बढ़ती भीड़ के कारण ट्रैफिक व्यवस्था चौपट होती जा रही है. इसी अव्यवस्था को सुधारने के लिए शहर को 5 जोन में बांटकर नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की थी, लेकिन ई रिक्शा चालकों ने इसका विरोध करते हुए पुलिस-प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला और विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि पूर्व विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को सरकार और प्रशासन के आगे रखकर उन्हें पूरा कराया जाएगा.

दरअसल, बीते दिनों सड़कों पर बढ़ती ई रिक्शा, ऑटो और विक्रम के कारण हर जगह न केवल यात्रियों को बल्कि स्थानीय लोगों को भी परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा था. जिसे देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने हरिद्वार को 5 जोन में बांटकर सभी वाहनों को इन पर चलने के लिए अलग-अलग रंग के पास मुहैया कराए, ताकि कोई भी वाहन अपने निर्धारित इलाके के अलावा किसी दूसरे इलाके में न जा सके. दूसरे इलाके में घूमने वाले वाहनों पर पुलिस चालान की कार्रवाई लगातार कर रही है.
पढ़ें- वित्तीय वर्ष 2023-24 में 30 हज़ार करोड़ रुपए का लोन देगा नाबार्ड, जारी किया स्टेट फोकस पेपर

क्या कहते हैं पूर्व विधायक: भाजपा नेता संजय गुप्ता ने कहा कि ई-रिक्शा चालक चंद रुपए कमाकर अपने परिवार का गुजारा करते हैं. प्रशासन द्वारा कुछ रूट चिन्हित कर पास जारी किए गए थे. प्रतिबंधित क्षेत्र छोड़कर बाकी जगह के लिए 25 किलोमीटर का पास है और उस पर सभी को वाहन चलाने का अधिकार है. इस बात को लेकर जिलाधिकारी और एसएसपी से वार्ता की जाएगी. ई रिक्शा यूनियन और प्रशासन की सहमति से कोई ना कोई हल निकाला जाएगा.
पढ़ें- उधमसिंह नगर के ACMO के साथ काशीपुर के अस्पताल में मारपीट, 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

क्या कहती हैं यूनियन: ई रिक्शा यूनियन के महासचिव नवीन अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन अगर ई-रिक्शा चालकों की बात नहीं मानता तो मैं भी अपनी टीम को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ जाऊंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.