हरिद्वार: शहर के रावली महदूद क्षेत्र में क्लीनिक की आड़ में नशीली दवाइयां बेचने का मामला सामने आया है. वहीं, शिकायत मिलने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने क्लीनिक का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्हें क्लीनिक से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां मिली.
बता दें कि रावली महदूद क्षेत्र में क्लीनिक की आड़ में नशीली दवाइयां बेचने का कारोबार चल रहा है. मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा हरिद्वार में चार्ज संभालने के बाद से स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय से सटे रावली महदूद में चेकिंग अभियान नहीं चलाया था, जिसके चलते रावली महदूद क्षेत्र से सटे क्लीनिकों में बिना डॉक्टरों के मात्र आठवीं-दसवीं पास युवक इनका संचालन कर रहे हैं. जिससे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही साफ देखी जा सकती है.
पढ़ें: भाजपा विधायक दिलीप रावत ने अपनी सरकार के मंत्री पर लगाया उपेक्षा का आरोप, सीएम को लिखी पाती
जिसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने क्लीनिक में मिली नशीली दवाइयों को अपने कब्जे में लेकर स्थानीय पुलिस के द्वारा क्लीनिक पर ताला लगाकर बंद करवा दिया है. वहीं, क्लीनिक पर मौजूद युवक के माध्यम से क्लीनिक संचालक को दस्तावेज मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए हैं.