रुड़की: कोरोना लॉकडाउन जैसे महासंकट के वक्त दवाई जैसी जरूरी दुकानों की आड़ में जहर बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. लोगों को नशीली दवाएं व इंजेक्शन उपलब्ध कराकर नशे का आदी बनाया जा रहा है. इस शिकायत पर संबंधित विभाग हरकत में आया और ड्रग विभाग ने रुड़की के भगवानपुर तहसील के रायपुर गांव स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोर में रखी प्रतिबंधित और नशीली दवाओं को देखकर अधिकारियों के पांव के नीचे से ज़मीन सरक गई.
ड्रग इंस्पेक्टर हरिद्वार एमएस राणा ने बताया कि भगवानपुर के रायपुर में काफी दिनों से नशीली दवाइयों की बिक्री की शिकायत मिल रही थी. जिसको लेकर कुछ मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया गया. जांच में कुछ नशीली दवाएं और कुछ प्रतिबंधित दवाई मिली है. जिसकी जांच की जा रही है.
पढ़े: लॉकडाउन: उत्तराखंड के इस ग्राम प्रधान की प्रवासियों से लेकर सरकारी अमला भी कर रहा तारीफ
वहीं, मेडिकल स्टोर स्वामी का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा. सूत्रों की मानें तो मेडिकल स्वामी ने एक ही लाइसेंस पर दो से तीन दुकान खोली हुई है. जिसकी शिकायत भी संबंधित अधिकारियों से की गई थी, उसकी भी जांच की जा रही है.