हरिद्वार: कुंभ मेले को लेकर केंद्र सरकार ने जो एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) जारी की उसका अनुपालन सही ढंग से हो सके इसके लिए हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने होटल कारोबारियों के साथ बैठक की. जिलाधिकारी ने बैठक में भारत सरकार से प्राप्त एसओपी के बिंदुओं को स्पष्ट किया.
जिलाधिकारी रविशंकर ने बताया कि एसओपी के अनुसार सभी बड़े-छोटे होटल और रेस्टोरेंट में थर्मल स्क्रीनिंग, सैनेटाइजर मशीन, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य है. होटल पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को 72 घंटे पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी है. इसके ही हरिद्वार कुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का कुंभ मेला रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर पंजीकरण होना भी अनिवार्य है. यदि कोई व्यक्ति बिना पंजीकरण और कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के होटल में ठहरता है तो उसकी जानकारी तत्काल जिला प्रशासन को देनी होगी.
पढ़ें- EXCLUSIVE: तपोवन सुरंग में जिंदगी बचाने की जंग जारी, इस प्लान पर काम कर रहीं एजेंसियां
जिलाधिकारी रविशंकर ने कहा कि श्रद्धालुओं को हरिद्वार पहुंच कर सुरक्षित माहौल मिले इसके लिए जिला प्रशासन के साथ होटलों को भी अपनी बुकिंग साइटों पर एसओपी की जानकारी देनी होगी.