लक्सर/ऋशिकेश: हरिद्वार के लकसर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता महाकुंभ को लेकर ट्रैफिक कंट्रोल करने में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं. वहीं, जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को शाही स्नान को लेकर व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के कड़े निर्देश दिए हैं.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता लक्सर-रुड़की मोड़ पर और कोतवाली मोड़ पर खड़े होकर ट्रैफिक कंट्रोल करने में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता महाकुंभ पर आने वाले श्रद्धालुओं को हरिद्वार जाने का रास्ता बता रहे हैं. संघ के कार्यकर्ता 24 घंटे सड़कों पर खड़े होकर श्रद्धालुओं की हर तरह से सहयोग करने में जुटे हुए हैं. सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक और रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक कार्यकर्ता सड़कों पर जुटे हुए हैं. वहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं का कहना है कि संघ एक ऐसा संगठन है, जो किसी भी धर्म या जाति के लोगों का दिन-रात सेवा में तत्पर रहता है.
ये भी पढ़ें: धनौल्टी के जंगलों में लगी आग, धुएं से लोग परेशान
जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने लिया कुंभ व्यवस्थाओं का जाएजा
कुंभ के पहले स्नान को लेकर तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पहुंचे. जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. वहीं, जिलाधिकारी ने कहा कि कुंभ पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसको लेकर स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया गया है.
उन्होंने बताया कि मजिस्ट्रेट की ड्यूटी ऋषिकेश के दोनों रेलवे स्टेशनों और बस अड्डे पर लगाई गई है. वहीं, जिलाधिकारी ने बताया कि 12, 13 और 14 को कोई भी वाहन लेकर आवाजाही नहीं कर पाएगा, लेकिन श्रद्धालुओं के लिए शटल सेवा संचालित रहेगी, जिससे श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थलों तक पहुंचाया जाएगा.