हरिद्वारः उत्तराखंड में लैंड जिहाद का मामला सुर्खियों में है. खुद सीएम पुष्कर धामी स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि सरकारी संपत्तियों पर अवैध कब्जों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. इसी कड़ी में धर्मनगरी हरिद्वार में जिला प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां टीम ने बहादराबाद कोतवाली क्षेत्र में सिंचाई विभाग के पुराने कमरों में अवैध रूप से कब्जा कर बनाई गई मजार को हटाया है.
हरिद्वार एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी का साफ आदेश है कि सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जहां भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया है, उसे जल्द से जल्द मुक्त कराया जाए. इसी कड़ी में आज बहादराबाद क्षेत्र में सिंचाई विभाग के पुराने कमरों में अवैध रूप से कब्जा कर बनाई गई मजार को हटाया गया है.
ये भी पढ़ेंः ऐसे बदली उत्तराखंड की डेमोग्राफी, पलायन के लिए बदनाम पहाड़ों में जाकर बस रहे मुस्लिम
उधर, जिला प्रशासन ने भारी बारिश के बीच गंगा किनारे से अतिक्रमण को हटाया. इस दौरान खुद डीएम विनय शंकर पांडे और एसएसपी अजय सिंह मौजूद रहे. पूरे कार्रवाई के दौरान काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा. प्रशासन की टीम ने लालकोठी के पास गंगा के किनारे यूपी सिंचाई विभाग की भूमि पर बनी झुग्गी झोपड़ियों पर जेसीबी चलाई.
ये भी पढ़ेंः 'धर्म, संस्कृति, अध्यात्म की रक्षा के लिए काम करेगी सरकार, अतिक्रमण पर होगा एक्शन'
वहीं, जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने लालजी वाला क्षेत्र में गेस्ट हाउस के पास स्थित जगह का भी निरीक्षण किया. यहां भी सैकड़ों की तादाद में झुग्गी झोपड़ी के जरिए अतिक्रमण मिला. इस पर डीएम पांडे ने झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे लोगों को आगामी 3 मई तक पूरे क्षेत्र को खाली करने के निर्देश दिए. इसके अलावा वन गुर्जरों को भी कल शाम तक अतिक्रमण हटाने की मोहलत दी गई है.
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का स्पष्ट निर्देश है कि सरकारी जमीनों पर किसी भी प्रकार का कोई भी अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कहीं पर भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया है तो उसे अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा. - विनय शंकर पांडे, जिलाधिकारी, हरिद्वार