रुड़की: नगर के सिविल अस्पताल में दो महिला संविदा कर्मी और सीएमएस के बीच रिनिवल को लेकर तीखी नोकझोंक हो गयी. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल दोनों पक्षों को शांत कराया. वहीं दोनों महिला संविदा कर्मियों ने सीएमएस पर मानसिक उत्पीड़न और अभ्र्द व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
बता दें कि मामला शांत होने के बाद दोनों महिला कर्मचारियों ने पूरे प्रकरण की शिकायत स्वास्थ्य सचिव और एसडीएम से की, शिकायत का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार सीएमओ ने रिनिवल करने के आदेश दिए हैं. लेकिन सीएमएस रिनिवल पर साइन करने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़े: खटीमा: सलाखों के पीछे पहुंचा घूसखोर ऑफिसर, कोर्ट ने सुनाई पांच साल की सजा
वहीं महिला कर्मी रोशनी नौटियाल ने सीएमएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सेवा का रिनिवल एक वर्ष के लिए होता था. लेकिन वर्तमान सीएमएस डीके चक्रपाणि ने रिनिवल का समय तीन माह कर दिया और समय पूरा होने पर रिनिवल करने से भी इंकार कर दिया. साथ ही कहा कि रिनिवल के नाम पर उनसे रिश्वत भी मांगी गई.