हरिद्वार: आर्य समाज की प्रमुख संस्था गुरुकुल महाविद्यालय में वर्चस्व को लेकर बीजेपी के दो दिग्गज फिर आमने-सामने आ गए हैं. बीजेपी के विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने अपनी ही पार्टी के ताकतवर मंत्री मदन कौशिक पर संस्था की जमीन कब्जाने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाते हुए मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की है. वहीं, मंत्री मदन कौशिक के समर्थकों ने स्वामी समर्थकों के खिलाफ महाविद्यालय में ताला तोड़कर जबरन कब्जा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है. महाविद्यालय परिसर में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी तैनात कर दी गई है.
प्राचीन वैदिक शिक्षा का केंद्र गुरुकुल महाविद्यालय इन दिनों जंग का मैदान बना हुआ है. महाविद्यालय पर वर्चस्व को लेकर बीजेपी के ही दो दिग्गजों में जंग छिड़ी हुई है. भाजपा के विधायक स्वामी यतीश्वरानंद और राज्य की भाजपा सरकार में ताकतवर मंत्री मदन कौशिक के बीच महाविद्यालय पर कब्जे को लेकर तनातनी शुरू हो गई है.
विधायक स्वामी यतीश्वरानंद का आरोप है कि मंत्री मदन कौशिक की नजर विद्यालय की संपत्ति पर है. मंत्री अपने समर्थकों के जरिए महाविद्यालय पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही मंत्री समर्थकों ने महाविद्यालय के मुख्य अधिष्ठाता कार्यालय का ताला तोड़कर उस पर कब्जा करने की कोशिश की थी. इसके बाद ही विधायक समर्थकों ने गुरुकुल में जमकर हंगामा किया और वहां धरने पर बैठ गए.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ 2021 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय
विधायक स्वामी यतीश्वरानंद और उनके समर्थकों के धरने पर बैठने से बौखलाए मंत्री मदन कौशिक के समर्थकों में विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ महाविद्यालय का ताला तोड़ने और दस्तावेज नष्ट कर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है. साथ ही कनखल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.
विधायक समर्थक गुट के आर्य समाज के प्रतिष्ठित संत स्वामी यजमुनि ने मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक 113 साल पुरानी आर्य समाज की प्रतिष्ठित संस्था को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं.
बीजेपी के दो दिग्गजों की तकरार के बाद पुलिस प्रशासन लगातार सतर्कता बनाए हुए है. दोनों गुटों में हुई तीखी नोक झोंक को पुलिस ने किसी तरह से संभाला. एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि एक गुट के खिलाफ तहरीर मिली है. मामले की जांच की जा रही है. साथ ही उनकी कोशिश है कि महाविद्यालय में शांति व्यवस्था न बिगड़े.