हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र के नूरपुर पंजनहेड़ी गांव में बिजली कनेक्शन को लेकर हुए विवाद में बिजली विभाग के एसडीओ संदीप शर्मा पर जानलेवा हमला किया गया है. ट्यूबेल में बिजली कनेक्शन को लेकर विवाद हुआ है. इस मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है. एसडीओ ने इस मामले में कनखल थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर रमेश चंद्र व उनके बेटे मोहित चौहान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं बिजली विभाग के कर्मचारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
बता दें, नूरपुर पंजनहेड़ी गांव में रहने वाली संगीता ने बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था, लेकिन पड़ोस में रहने वाले मोहित चौहान का भी वहीं पर ट्यूबवेल है. उनके द्वारा बिजली के कनेक्शन को लेकर विरोध किया गया था. बीजे रोज जब बिजली विभाग के कर्मचारी कनेक्शन करने मौके पर पहुंचे, तो रमेश चौहान और उनके बेटे मोहित चौहान द्वारा कनेक्शन करने का विरोध किया और मौके पर पहुंचे एसडीओ संदीप शर्मा के साथ भी अभद्रता की.
रमेश चौहान और उनके बेटे मोहित चौहान ने एसडीओ पर लाठी से हमला कर दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मामले में एसडीओ संदीप शर्मा ने रमेश चौहान और उनके बेटे के खिलाफ कनखल थाने में तहरीर दी गई है. कनखल थाना प्रभारी चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने रमेश चौहान और उनके बेटे मोहित चौहान के खिलाफ मारपीट गाली-गलौज और सरकारी कार्य में बाधा डालने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में जांच की जा रही है,जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- कुमाऊं विवि की जानी-मानी छात्रा मांग रही भीख, पूर्व केंद्रीय मंत्री के खिलाफ लड़ चुकीं चुनाव
एसडीओ पर हुए हमले के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों में भी खासा आक्रोश है. कर्मचारियों ने पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है. कर्मचारियों ने कहा कि अगर जल्द पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो कर्मचारी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.