हरिद्वार: धर्मनगरी के थाना कनखल क्षेत्र में बीती देर शाम कुछ युवकों ने रंंजिश के चलते 2 युवकों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल युवकों को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है. घायल युवकों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
कनखल थाना इंचार्ज हरिओम सिंह ने बताया कि हनुमानगढ़ी में दो युवकों पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची, लेकिन परिवार के लोगों द्वारा युवकों को हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया. युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए उनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: 29 अगस्त को राज्य को मिल सकती है बड़ी सौगात, जानिए क्या है मामला
वहीं, परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस द्वारा उन पर ही दबाव बनाया गया और कोई कार्रवाई नहीं की गई. परिजनों के आरोप से पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है. मामला पुरानी रंजिश को लेकर बताया जा रहा है, जिसमें रक्षाबंधन के दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया था.