लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में शनिवार सुबह सिमली मोहल्ले में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. व्यक्ति का शव पेड़ से लटका होने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.
जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह को लोग अपने काम पर जा रहे थे. तभी उनकी नजर मोहल्ला सिमली लक्सर रेलवे स्टेशन के सामने पूर्व सीओ निवास के पास पेड़ पर लटके शव पर पड़ी. ये खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. कुछ ही देर में मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ गया.
पढ़ें- हल्द्वानी में कार सवार ने 42 साल के व्यक्ति को रौंदा, हॉस्पिटल में तोड़ा दम
शव की सूचना मिलते ही लक्सर कस्बा चौकी प्रभारी यशवीर नेगी मौके पर पहुंचे और आसपास लोगों से शव की शिनाख्त कराई, लेकिन कोई भी शव की शिनाख्त नहीं कर पाया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है.
कस्बा चौकी प्रभारी यशवीर नेगी ने बताया कि मृतक की उम्र 35 साल के आसपास लग रही है. व्यक्ति ने आत्महत्या की है या फिर इसकी हत्या की गई है, इस मामले की जांच की जा रही है. शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है.