रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में सरकारी ट्यूबवेल के बोरवेल में करीब 70 फीट अंदर शव मिला है. जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस बोरवेल से शव को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है. लेकिन गहराई अधिक होने के कारण समय ज्यादा लग रहा है.
पढ़ें- लाइब्रेरी चौक के पास मिला नेपाल मूल के व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को सरकारी ट्यूबवेल के पास से दुर्गध आ रही थी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्यूबवेल के बोरवेल में काटा डाला तो काटे में फंसकर एक शर्ट का टुकड़ा है. माना जा रहा है कि बोरवेल में किसी व्यक्ति की शव पड़ा है. पुलिस ने शव को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है.
वहीं, सरकारी ट्यूबवेल के पास से ही तीन दिन पहले लापता हुए बेलड़ा गांव निवासी सोनू (28) की बाइक भी मिली है. पुलिस आशंका जता रही है कि कई बोरवेल में गिरा व्यक्ति सोनू तो नहीं है. हालांकि, जबतक शव को बाहर नहीं निकाला जाता है, कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता है. माना जा रहा है कि शव शनिवार सुबह तक ही बाहर निकाला पाएगा.