ETV Bharat / state

पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - उत्तराखंड न्यूज

रुड़की के लंढौरा क्षेत्र में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब लोगों को एक पेड़ पर युवक का लटका शव दिखाई दिया.

roorkee
roorkee
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 5:56 PM IST

रुड़की: लंढौरा के जैनपुर जनझेड़ी गांव में एल्फा ईंट भट्ठे के पास युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. युवक के शव लटके होने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. कुछ ही देर में लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. मामले की जानकारी पुलिस भी मौके पर पहुंची.

मंगलौर कोतवाली और लंढौरा पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. शव की पहचान सौरभ पुत्र मुर्तजा निवासी घोसीपुरा गांव के रूप में हुई है.

पढ़ें- देहरादून में जमीन के विवाद में खूनी संघर्ष, दो पक्षों में जमकर चलीं लाठियां

दरअसल, गुरुवार को मंगलौर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि जौनपुर गांव के पास जंगल में युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ है, जिसकी उम्र करीब 17 साल के आसपास है. इसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर जानकारी जुटाई और आगे की कार्रवाई की.

इस मामले में मंगलौर सीओ पंकज गैरोला का कहना है कि युवक का शव पेड से लटका हुआ मिला है. मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. मृतक की शिनाख्त हो गई है.

रुड़की: लंढौरा के जैनपुर जनझेड़ी गांव में एल्फा ईंट भट्ठे के पास युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. युवक के शव लटके होने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. कुछ ही देर में लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. मामले की जानकारी पुलिस भी मौके पर पहुंची.

मंगलौर कोतवाली और लंढौरा पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. शव की पहचान सौरभ पुत्र मुर्तजा निवासी घोसीपुरा गांव के रूप में हुई है.

पढ़ें- देहरादून में जमीन के विवाद में खूनी संघर्ष, दो पक्षों में जमकर चलीं लाठियां

दरअसल, गुरुवार को मंगलौर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि जौनपुर गांव के पास जंगल में युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ है, जिसकी उम्र करीब 17 साल के आसपास है. इसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर जानकारी जुटाई और आगे की कार्रवाई की.

इस मामले में मंगलौर सीओ पंकज गैरोला का कहना है कि युवक का शव पेड से लटका हुआ मिला है. मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. मृतक की शिनाख्त हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.