ऋषिकेश: देशभर में जारी लॉकडाउन के बीज हजारों मजदूर अन्य प्रदेशों में फंसे हुए हैं. ऋषिकेश में भी दिहाड़ी मजदूर भी लॉकडाउन लागू होने के बाद यहीं पर फंसे हुए हैं. वहीं, ऋषिकेश के मंशादेवी क्षेत्र में रहने वाले मजदूरों तक प्रशासन की तरफ से राशन नहीं पहुंचाया जा रहा है.
लॉकडाउन के चलते मंशादेवी में फंसे दिहाड़ी मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट गहराने लगा है. शासन-प्रशासन की तरफ से हर जरूरतमंद तक राशन पहुंचाने के लाख दावे किये जा रहे हैं. वहीं, ऋषिकेश के मंशादेवी क्षेत्र में फंसे लगभग 30 मजदूरों को अभी तक किसी भी प्रकार की सहायता नहीं पहुंच पाई है.
पढ़ें: जुड़वां बच्चों को जन्म देकर मां ने तोड़ा दम, अब कौन करेगा पालन?
मजदूरों का कहना है कि लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही वे यहां फंसे हुए हैं. कोई भी काम न होने के चलते अब वे 2 वक्त का खाना नहीं जुटा पा रहे हैं. मजदूरों ने बताया कि उनके पास जो पैसे थे, वे भी खत्म हो गये हैं. बीते तीन दिनों से उन्हें खाना तक नसीब नहीं हुआ है.
वहीं, मामले का संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी प्रेमलाल ने बताया कि पटवारी के साथ टीम भेजकर सर्वे किया जाएगा. जिसके बाद सभी जरूरतमंदों के बीच राशन बांटकर सभी की सहायता की जाएगी.