ETV Bharat / state

पितृ अमावस्या: हरकी पैड़ी पर जुटी श्रद्धालुओं की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - crowd of devotees at Har Ki Pauri on Pitra Amavasya

पितृ अमावस्या के मौके पर आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरकी पैड़ी पहुंचे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

crowd-of-devotees-gathered-at-har-ki-pauri-on-occasion-of-pitra-amavasya
पितृ अमावस्या के मौके पर हरकी पैड़ी पर जुटी श्रद्धालुओं की भीड़
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 4:25 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 6:07 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी में आज बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पितृ अमावस्या के मौके पर मां गंगा में स्नान कर पुण्य प्राप्त किया. हर की पैड़ी पर श्राद्ध पक्ष के अंतिम दिन श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला सुबह से ही जारी है. आज के दिन मां गंगा में स्नान और दान करने का बड़ा महत्व है. वहीं, इस दौरान स्नान करने उमड़ी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती देखी.

मान्यता है कि आज के दिन पितृ 15 दिन धरती पर रहने के बाद अपने वंशजों से खुश होकर उन्हें सुख समृद्धि का आशीर्वाद देकर वापस पितृ लोक चले जाते हैं. पितृ मोक्ष अमावस्या पर तर्पण के साथ पितरों की विदाई दी जाती है. श्राद्ध पक्ष का समापन होने के चलते इसे सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या इसलिए कहा जाता है, क्योंकि इस दिन उन मृत लोगों के लिए पिंडदान, श्राद्ध और तर्पण कर्म किए जाते हैं, जिनकी मृत्यु तिथि मालूम नहीं होती है. साथ ही, अगर किसी कारण से मृत सदस्य का श्राद्ध नहीं कर पाए हैं तो अमावस्या पर श्राद्ध कर्म किया जाता है.

पितृ अमावस्या के मौके पर हरकी पैड़ी पर जुटी श्रद्धालुओं की भीड़

पितृ अमावस्या के दिन बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद समेत आसपास के लोग काफी संख्या में स्नान और कर्मकांड करने हरकी पैड़ी पहुंचते हैं. वहीं, आज हर की पैड़ी पर स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो पाया. जिससे पुलिस-प्रशासन के दावे हवा होते दिखाई दिए.

पढ़ें- बाॅलीवुड गीतों के जरिए युद्ध जीतने का व्यर्थ प्रयास कर रहे चीनी सैनिक

मामले में सीओ सिटी हरिद्वार का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. साथ ही पुलिस इसका अनुपालन कराने पर भी ध्यान दे रही है.

हरिद्वार: धर्मनगरी में आज बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पितृ अमावस्या के मौके पर मां गंगा में स्नान कर पुण्य प्राप्त किया. हर की पैड़ी पर श्राद्ध पक्ष के अंतिम दिन श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला सुबह से ही जारी है. आज के दिन मां गंगा में स्नान और दान करने का बड़ा महत्व है. वहीं, इस दौरान स्नान करने उमड़ी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती देखी.

मान्यता है कि आज के दिन पितृ 15 दिन धरती पर रहने के बाद अपने वंशजों से खुश होकर उन्हें सुख समृद्धि का आशीर्वाद देकर वापस पितृ लोक चले जाते हैं. पितृ मोक्ष अमावस्या पर तर्पण के साथ पितरों की विदाई दी जाती है. श्राद्ध पक्ष का समापन होने के चलते इसे सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या इसलिए कहा जाता है, क्योंकि इस दिन उन मृत लोगों के लिए पिंडदान, श्राद्ध और तर्पण कर्म किए जाते हैं, जिनकी मृत्यु तिथि मालूम नहीं होती है. साथ ही, अगर किसी कारण से मृत सदस्य का श्राद्ध नहीं कर पाए हैं तो अमावस्या पर श्राद्ध कर्म किया जाता है.

पितृ अमावस्या के मौके पर हरकी पैड़ी पर जुटी श्रद्धालुओं की भीड़

पितृ अमावस्या के दिन बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद समेत आसपास के लोग काफी संख्या में स्नान और कर्मकांड करने हरकी पैड़ी पहुंचते हैं. वहीं, आज हर की पैड़ी पर स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो पाया. जिससे पुलिस-प्रशासन के दावे हवा होते दिखाई दिए.

पढ़ें- बाॅलीवुड गीतों के जरिए युद्ध जीतने का व्यर्थ प्रयास कर रहे चीनी सैनिक

मामले में सीओ सिटी हरिद्वार का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. साथ ही पुलिस इसका अनुपालन कराने पर भी ध्यान दे रही है.

Last Updated : Oct 18, 2020, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.