लक्सर: पथरी पुलिस ने एक आरोपी को धनपुरा ईदगाह से गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके कब्जे से 6.15 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. वहीं, लक्सर में भैंस चोरी होने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.
पथरी पुलिस ने बरामद की 6.15 ग्राम स्मैक : पुलिस के मुताबिक उत्तराखंड को 2025 तक ड्रग्स फ्री बनाने के तहत जनपद में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत चौकी फेरूपुर प्रभारी अशोक रावत और उनकी टीम ने गांव धिस्सुपुरा ईदगाह के पास से आरोपी राशिद को 6.15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: झूठे मुकदमा दर्ज कराने और साजिश रचने के आरोप में पति-पत्नी गिरफ्तार
भैंस चोरी होने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार: गांव मोहम्मदपुर बुजुर्ग निवासी सूरज ने 5 अक्टूबर को घेर में बंधी भैंस चोरी करने पर अरुण और राहुल को आसपास के लोगों के सहयोग से पकड़ा था. जिसके बाद कोतवाली पुलिस को सौंपकर उनके खिलाफ तहरीर भी दी थी. इस संबंध में कोतवाली के एसएसई यशवीर सिंह ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपी अरुण और राहुल के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: मरीज का रुपयों से भरा बैग ले उड़ा चोर, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई करतूत
ये भी पढ़ें: उरेडा की अकाउंटेंट को लूटने वाला गैंगस्टर 'गटर' गिरफ्तार, 250 CCTV ने दिया सुराग, 7 लाख की ज्वेलरी बरामद