हरिद्वार: जिले के वरिष्ठतम अधिकारी के बेटों द्वारा सरकारी गाड़ी राहगीरों पर चढ़ाने के मामले में वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों युवकों को भीड़ ने घेर रखा है. आरोप है कि उनके द्वारा सरकारी गाड़ी राहगीरों के पैरों पर चढ़ाई गई है. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों युवक किस अधिकारी के बेटे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर गाड़ी चलाने वाला युवक हरिद्वार के जिला अधिकारी का बेटा बताया जा रहा है.
धीराज सिंह गर्ब्याल ने मामले में लिया संज्ञान लिया: जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मामले में संज्ञान लेते हुए कहा है कि वह गाड़ी की जांच करवा रहे हैं और पता लगा रहे हैं कि किसके द्वारा गाड़ी चलाई जा रही थी. साथ ही डीएम ने अपने बेटे की फोटो साझा करते हुए बताया कि उनका बेटा नैनीताल में पढ़ाई करता है और वह हरिद्वार में रहता नहीं है. धीरज सिंह गर्ब्याल जिम्मेदार अधिकारी माने जाते हैं. पौड़ी और नैनीताल में उनके द्वारा किए गए कार्यों की काफी तारीफ हुई थी.
ये भी पढ़ें: उधमसिंह नगर पुलिस ने 57 लाख की ई-सिगरेट के साथ दो आरोपियों को दबोचा, नेपाल से की जा रही थी तस्करी
जुलूस के दौरान राहगीरों पर चढ़ा था गाड़ी का पहिया: दो दिन पूर्व कोतवाली के भीमगौड़ा क्षेत्र में शाम को मुलतान जोत महोत्सव का जुलूस निकल रहा था. तभी दो युवक एक सरकारी बोलेरो गाड़ी लेकर भीड़ में पहुंचे, जहां जुलूस में चल रहे कुछ राहगीरों पर गाड़ी का पहिया चढ़ गया. जिससे नाराज भीड़ ने गाड़ी में बैठे दोनों युवकों को घेर लिया और खूब खरी-खोटी सुनाई. जिसके बाद कुछ व्यक्तियों और पुलिस कर्मियों द्वारा युवकों को वहां से निकाला गया. जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें: भारत-नेपाल बॉर्डर पर एक करोड़ की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, यूपी में की गई थी तैयार