लक्सर: पुलिस अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने बुजुर्ग महिला पर ईंट से हमला कर घायल करने वाले चार आरोपियों को मुकदमा दर्ज कर तलाश तेज कर दी है.
गौर हो कि बीते दिन बुजुर्ग महिला पर कुछ लोगों ने ईंट से हमला कर उसे घायल कर दिया था. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. मामले में आरोपित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया कर लिया है. लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अकौढा निवासी रविंद्र का गांव के दूसरे पक्ष के साथ विवाद चल रहा था. रविंद्र की मां सुशीला अपने घर जा रही थी, तभी रास्ते में दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी.
पढ़ें-लक्सर: वन आरक्षी ने की शख्स की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल
इस दौरान उनमें से एक ने सड़क पर पड़ी ईंट उठाकर महिला के सिर में मार दी. जिस पर महिला बेहोश होकर नीचे गिर पड़ी. जानकारी मिलने पर महिला के स्वजन मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. एसएसआई यशवीर सिंह नेगी ने बताया कि तहरीर पर आरोपी बीरम व उसके तीन बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
छेड़खानी का आरोप: एक ग्रामीण ने ग्राम प्रधान पति पर घर में घुसकर युवती के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि आरोपी ग्राम प्रधान पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच तेज कर दी है.