लक्सर: टांडा भागमल से भोगपुर गांव जाने वाली सड़क पर एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ. सड़क किनारे पड़े शव की सूचना पर भिक्कमपुर चौकी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सरकारी अस्पताल भेजा. पुलिस ने मृतक की पहचान 45 वर्षीय हामिद के रूप में की है. पुलिस का कहना है हामिद, उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है.
लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के टांडा भागमाल से भोगपुर गांव जाने वाली रोड के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही भिक्कमपुर चौकी पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लिया गया और आसपास मौजूद लोगों से मृतक की शिनाख्त करने प्रयास किया गया. लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई.
ये भी पढ़ेंः रुड़की में सास से लड़कर बहू ने खाया जहर, जंगल में तोड़ा दम, पुलिस मामले की जांच में जुटी
प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि डेड बॉडी पर किसी तरह की चोट अथवा अन्य कोई निशान नहीं पाए गए हैं. मृतक की जेब से पुलिस को एक आधार कार्ड, एटीएम और अन्य कई दस्तावेज बरामद हुए. आधार कार्ड में मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान हामिद हसन (45 वर्ष) पुत्र गुलाम नबी निवासी शीशगढ़ थाना शीशगढ़ जिला बरेली, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की सही जानकारी मिल सकेगी.