रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में एक प्रेमी का अजीबो गरीब मामला सामने आया है. दरअसल एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. जैसे ही प्रेमी को जानकारी मिली कि प्रेमिका उसके खिलाफ तहरीर लेकर कोतवाली पहुंची है, आनन-फानन में प्रेमी भी कोतवाली पहुंच गया और जेल जाने के डर से निकाह के लिए राजी हो गया. युवक के इस राजीनामे के बाद कोतवाली में ही युवती के अधिवक्ता की मौजूदगी में दोनों का निकाह कराई गई.
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक का उसके पड़ोस में रहने वाली युवती के साथ करीब 8 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती के मुताबिक, उसके प्रेमी ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन युवक शादी से बचने के लिए उसे टालता रहा. इसी बात को लेकर दोनों में पिछले दिनों विवाद हुआ, जिसके बाद युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया था. चिकित्सकों द्वारा किसी तरह से युवती की जान बचाई गई थी. वहीं युवक ने युवती की इस हरकत के बाद शादी से साफ इनकार कर दिया.
युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप: वहीं युवती दो दिन पूर्व कोतवाली पहुंची और पुलिस को तहरीर देकर युवक पर शादी का झांसा देकर आठ साल से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए आरोपी युवक को कोतवाली बुलाया.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी पुलिस ने हरिद्वार और गुरुग्राम से बरामद की गुम हुई लड़कियां, युवक पर पॉक्सो-अपहरण का मुकदमा दर्ज
ये थी प्रेमी द्वारा इनकार करने की वजह: वहीं, गुरुवार को पुलिस के बुलाने के बाद युवक डरे-सहमे हालत में कोतवाली पहुंचा. जहां पुलिस को युवक ने बताया कि युवती तीन बार कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर चुकी है. इसी वजह से उसने शादी से इनकार किया है.
युवती को देखते ही प्रेमी ने निकाह करने का रखा प्रस्ताव: वहीं, युवक के कोतवाली आने की खबर युवती को मिली और अपने अधिवक्ता के साथ कोतवाली पहुंच गई. इसके बाद युवती को देखते ही युवक ने निकाह करने की बात कबूल कर ली. युवती ने भी प्रेमी से निकाह करने के लिए बात कही. इसके बाद युवती ने पुलिस से कहा कि वह अपने प्रेमी पर कोई कार्रवाई नहीं चाहती है.