हरिद्वार: नगर कोतवाली क्षेत्र के मोतीचूर के जंगल में एक व्यक्ति का अर्धनग्न अवस्था में शव मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक की उम्र करीब 35 से 40 साल के बीच है.
अर्धनग्न अवस्था में मिला शव: पुलिस के अनुसार, बुधवार सुबह सूचना मिली कि मोतीचूर रेलवे स्टेशन रोड दूधाधारी चौक के समीप जंगल में एक शव पड़ा हुआ है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि शव अर्धनग्न अवस्था में है. शरीर पर कपड़े नहीं थे, केवल अंडरवियर पहना हुआ था. पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर पहचान कराने के प्रयास किए गए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में स्कूटी से टकराई तेज रफ्तार बाइक, युवा व्यापारी की मौत, तीन मजदूर घायल
शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया: जानकारी देते हुए हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा है. शव पर चोटों के निशान नहीं मिले हैं. फिलहाल शव को हम पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत की वजह साफ हो सकेगी. शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. वहीं, हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने इस केस के लिए एक टीम का गठन कर दिया है जो आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की छानबीन कर रही है और तथ्य जुटा रही है.