ETV Bharat / state

हरिद्वार में कांग्रेस पदाधिकारी और पुलिस के बीच नोकझोंक, जानिए क्यों हुआ हंगामा - पुलिस पर लघु व्यापारियों के उत्पीड़न का आरोप

Haridwar Congress Leaders Uproar हरिद्वार में उस वक्त माहौल गरमा गया, जब कांग्रेस के पदाधिकारी हरकी पैड़ी पुलिस चौकी पर आ धमके. कांग्रेसियों ने पुलिस पर लघु व्यापारियों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. जिससे माहौल गरमा गया. आखिरकार पुलिस को झुकना पड़ा. जानिए क्यों हुआ पूरा बवाल...

Clash between Congress Leader And Police
कांग्रेस पदाधिकारी और पुलिस के बीच नोकझोंक
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 31, 2023, 10:13 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 11:02 PM IST

हरिद्वार में कांग्रेस पदाधिकारी और पुलिस के बीच नोकझोंक

हरिद्वारः आज पुलिस पर लघु व्यापारियों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरकी पैड़ी पुलिस चौकी का घेराव किया. इस दौरान पुलिस के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की नोकझोंक भी देखने को मिली. अब नोकझोंक और हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, आज दोपहर के समय हरकी पैड़ी चौकी पुलिस सुभाष घाट पर फड़ लगाकर व्यापार कर रहे लघु व्यापारियों के सामान को जब्त करने पहुंची थी, लेकिन मामला बिगड़ गया. पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी के नेतृत्व में हरकी पैड़ी पुलिस चौकी पहुंचकर घेराव कर दिया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक भी हुई. हालांकि, बाद में पुलिस को कार्यकर्ताओं के भारी विरोध के सामने झुकना पड़ा और व्यापारियों का जब्त किया सामान वापस करना पड़ा.
ये भी पढ़ेंः थाईलैंड में प्रॉपर्टी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 3 जा चुके जेल

कांग्रेस नेता सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि पुलिस को चौकी के सामने हो रहा अतिक्रमण दिखाई नहीं दे रहा है. जबकि, वो गरीब लोगों का व्यापार छीनने पर आमादा है. उन्होंने कहा कि यदि लघु व्यापारियों को हटाना ही है तो चौकी से शुरुआत करनी चाहिए. वहीं, कांग्रेसी नेता अमन गर्ग ने आरोप लगाया कि पुलिस की ओर से गरीब लोगों को परेशान करने का काम किया जा रहा है. हरकी पैड़ी क्षेत्र पर कई लोग अपना रोजगार कर रहे हैं, लेकिन उनका उत्पीड़न करना ठीक नहीं है. उनका कहना है कि मामले में आज कांग्रेस ने हरिद्वार की हरकी पैड़ी चौकी का घेराव किया था. अब एसएसपी से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी जाएगी.

हरिद्वार में कांग्रेस पदाधिकारी और पुलिस के बीच नोकझोंक

हरिद्वारः आज पुलिस पर लघु व्यापारियों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरकी पैड़ी पुलिस चौकी का घेराव किया. इस दौरान पुलिस के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की नोकझोंक भी देखने को मिली. अब नोकझोंक और हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, आज दोपहर के समय हरकी पैड़ी चौकी पुलिस सुभाष घाट पर फड़ लगाकर व्यापार कर रहे लघु व्यापारियों के सामान को जब्त करने पहुंची थी, लेकिन मामला बिगड़ गया. पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी के नेतृत्व में हरकी पैड़ी पुलिस चौकी पहुंचकर घेराव कर दिया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक भी हुई. हालांकि, बाद में पुलिस को कार्यकर्ताओं के भारी विरोध के सामने झुकना पड़ा और व्यापारियों का जब्त किया सामान वापस करना पड़ा.
ये भी पढ़ेंः थाईलैंड में प्रॉपर्टी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 3 जा चुके जेल

कांग्रेस नेता सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि पुलिस को चौकी के सामने हो रहा अतिक्रमण दिखाई नहीं दे रहा है. जबकि, वो गरीब लोगों का व्यापार छीनने पर आमादा है. उन्होंने कहा कि यदि लघु व्यापारियों को हटाना ही है तो चौकी से शुरुआत करनी चाहिए. वहीं, कांग्रेसी नेता अमन गर्ग ने आरोप लगाया कि पुलिस की ओर से गरीब लोगों को परेशान करने का काम किया जा रहा है. हरकी पैड़ी क्षेत्र पर कई लोग अपना रोजगार कर रहे हैं, लेकिन उनका उत्पीड़न करना ठीक नहीं है. उनका कहना है कि मामले में आज कांग्रेस ने हरिद्वार की हरकी पैड़ी चौकी का घेराव किया था. अब एसएसपी से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी जाएगी.

Last Updated : Oct 31, 2023, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.