लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर भोगपुर गांव के निकट गन्ने के खेत में एक व्यक्ति का सड़ा गला शव पेड़ से लटका मिला. मृतक की पहचान भोगपुर निवासी जयपाल सैनी के रूप में हुई है. बताया गया है कि जयपाल सैनी पिछले लंबे समय से तनाव में चल रहा था, जिसका रुड़की के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. बीते दिनों से जयपाल घर से लापता था, जिसकी लक्सर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी.
लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रोथान ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के भोगपुर गांव के निकट गन्ने के खेत में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका होने की सूचना मिली थी. जिस पर वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला, भिक्कंमपुर पुलिस चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए. ग्रामीणों ने शव के हुलिये व कपड़ों से उसकी पहचान जयपाल सैनी (58 वर्ष) के रूप में की.
पढ़ें-देहरादून में सीएम आवास से थोड़ी दूरी पर मिला महिला का शव, रेप के बाद हत्या की आशंका
पूछताछ करने पर मृतक के स्वजन ने बताया कि वह पिछले काफी समय से तनाव में चल रहा था और रुड़की के एक अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था. जयपाल सिंह बीते दिनों बिना बताए घर से कहीं चला गया था, जो वापस घर नहीं लौटा. परिजनों द्वारा सभी संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की गई. लेकिन उसका कहीं कुछ पता नही चल सका. जिस पर उसके पुत्र मोंटी द्वारा लक्सर कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. कोतवाल राजीव रोथान ने बताया कि प्रथम दृष्टया में तनाव के चलते जयपाल सिंह द्वारा आत्महत्या करना लग रहा है. पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.