लक्सर: गौवंश संरक्षण स्कवाड और पथरी पुलिस की संयुक्त टीम ने पथरी थाना अंतर्गत आने वाले गांव ऐथल में मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की है. इसी बीच गोकशी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में गोमांस, उपकरण और चार पशुओं के अवशेष बरामद हुए हैं. फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है.
गौमांस और गौकशी करने के हथियार बरामद : पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ऐथल में कुछ लोगों द्वारा गोवंशों को लाकर गोकशी की जा रही है. सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके बाद आसपास तलाशी ली गई, तो मौके से 210 किलोग्राम गौमांस, 4 गोवंशीय पशु खुर और गौकशी करने के हथियार बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सईद हसन, गुलसनोवर और मुनीर निवासी मंगलौर बताया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड STF ने हरियाणा से किया साइबर ठग को गिरफ्तार, विदेशों से जुड़े तार
गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में किया जा रहा पेश: रविंद्र कुमार ने बताया कि फरार आरोपियों का नाम सरफराज और जाहूल है, जो गांव ऐथल थाना पथरी के निवासी हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है. वहीं, कार्रवाई करने वाली टीम में गोवंश संरक्षण स्कवाड से उपनिरीक्षक शरद सिंह और उप निरीक्षक नीरज सिंह, कांस्टेबल सुनील सैनी, राजीव,राजेंद्र, दीवान सिंह और थाना पथरी से उपनिरीक्षक राजेंद्र पवार समेत कांस्टेबल सुशील कुमार शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद के व्यक्ति की हल्द्वानी के होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस