हरिद्वार: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से जनपद स्तर पर ट्रायल मैच का आयोजन कराया गया. इस ट्रायल मैच में प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी की सीके नायडू अंडर-23 के चयन के लिए विभिन्न ब्लाॅकों के 108 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया.
दरअसल, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से जनपद स्तर पर ट्रायल मैच का आयोजन कराया गया. इस दौरान चयनकर्ताओं में BCCI के लेवल-1 के कोच प्रसनजीत बोस, गिरीश पटवाल, नॉर्थ जोन के विश्वविद्यालय स्तर के खिलाड़ी मनोज कुमार और CAU के ऑब्जर्वर धीरज खरे मौजूद रहे. जिनकी देखरेख में संपन्न हुए ट्रायल में जिले के 42 खिलाड़ी जोनल ट्रायल के लिए चयनित किए गए.
ये भी पढ़ें: टिहरी के युवाओं ने आत्मनिर्भरता से गांव को किया आबाद, बंजर खेत में उगाया 'सोना'
वहीं, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि चयनकर्ताओं और ऑब्जर्वर ने ट्रायल में खिलाड़ियों की गेदबाजी, बल्लेबाजी और विकेट कीपिंग के कौशल को परखा. जिसके बाद हरिद्वार के 42 खिलाड़ी चुने गए. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सीके नायडू अंडर-23 के जोनल ट्रायल के लिए चुने गए सभी उम्मीदवार आगे भी अपना प्रदर्शन ऐसे ही बरकरार रखेंगे.