लक्सरः गौवंश संरक्षण स्क्वाड ने छापेमारी कर नगला गांव के सरकारी ट्यूबवेल के पास से करीब दो क्विंटल प्रतिबंधित मांस बरामद किया है. आरोपी भागने में कामयाब हो गए. मामले में लक्सर कोतवाली पुलिस ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, गौवंश संरक्षण स्क्वाड लक्सर क्षेत्र में गश्त कर रही थी. तभी उन्हें नगला गांव में गौकशी की सूचना मिली. सूचना मिलते ही टीम ने मुखबिर की ओर से बताई जगह पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान गांव के पास सरकारी ट्यूबवेल से थोड़ी ही दूरी पर मौजूद चार आरोपी गौकशी करते दिखाई दिए, लेकिन छापेमारी की भनक लगते ही चारों आरोपी बाइक छोड़कर भागने लगे और घने खेतों का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे.
ये भी पढ़ेंः प्रतिबंधित मांस के साथ तीन शिकारी गिरफ्तार, वन विभाग ने मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल
गौवंश संरक्षण स्क्वाड (cow protection squad raids) ने घटनास्थल से करीब दो क्विंटल गौमांस, छुरी, कुल्हाड़ी और अन्य उपकरण समेत दो बाइक भी बरामद की हैं. मौके पर बहादराबाद पशु चिकित्सा अधिकारी को बुलाया गया और मांस के नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेज दिये गये हैं. जबकि, बरामद मांस को गड्ढा खोदकर नष्ट कर दिया गया.
वहीं, लक्सर कोतवाली पुलिस ने मामले में चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम (Cow Protection Act) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही फरार आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं.