ETV Bharat / state

शुरुआती रुझान में बराबरी की टक्कर, प्रत्याशियों ने कही अपने मन की बात - election 2022

उत्तराखंड में सभी 13 जिलों में मतगणना शुरू जारी है. पोस्टल बैलट की गिनती पूरी हो चुकी है. अब ईवीएम से मतों की गिनती हो रही है. हरिद्वार के मतगणना स्थल बीएचएल सेक्टर-2 शिव डेल स्कूल में मतगणना जारी है. मतगणना स्थल जाने से पहले प्रत्याशियों ने अपनी राय रखी है.

Uttarakhand Election Result
Uttarakhand Election Result
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 8:50 AM IST

हरिद्वार: प्रदेश की जनता को जिसका बेसब्री से इंतजार था वह घड़ी आ गई है. बता दें कि, उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में मतगणना जारी है. इसी कड़ी में हरिद्वार के मतगणना स्थल बीएचएल सेक्टर-2 शिव डेल स्कूल में भी मतगणना शुरू हो गई है. इसके साथ ही सभी राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशी मतगणना स्थल पर जमा हैं. मतगणना स्थल जाने से पहले प्रत्याशियों ने अपनी राय रखी है.

आप के प्रत्याशी नरेश शर्मा हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से मतगणना स्थल जाने से पहले बताया कि लगभग 1 महीने से वह इस दिन की प्रतीक्षा कर रहे हैं. अपनी जीत को लेकर आज वह समय पूर्ण होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं मन में प्रत्याशियों को घबराहट भी है. वह रात भर चैन से सो नहीं पाए. आज फैसला होगा कौन हारेगा कौन जीतेगा, बस इसी को लेकर थोड़ा वह घबराहट में हैं.

पढ़ें: काउंटिंग से पहले हरीश रावत ने पत्नी संग की पूजा-अर्चना, कहा-जीत के लिए आश्वस्त

हरिद्वार रानीपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान ने कहा कि लगभग 1 महीने के बाद आज वह समय आ गया है कि उत्तराखंड के अंदर जो एग्जिट पोल हुए हैं और उत्तर प्रदेश और अन्य प्रदेशों में जो एग्जिट पोल हुए हैं, उससे साफ है कि सभी राज्यों में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से अपनी सरकार बनाने जा रही है. हरिद्वार विधानसभा सीट के प्रत्याशी कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी ने मतगणना स्थल जाने से पहले कहा कि मां गंगा का आशीर्वाद है. देखते हैं क्या नतीजा आएगा. हम तो सनातनी धर्म वाले हैं बस सनातन धर्म को मानने वाले देखते हैं. देखते हैं कि किस पार्टी को आज जनता का आशीर्वाद मिलेगा.

हरिद्वार: प्रदेश की जनता को जिसका बेसब्री से इंतजार था वह घड़ी आ गई है. बता दें कि, उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में मतगणना जारी है. इसी कड़ी में हरिद्वार के मतगणना स्थल बीएचएल सेक्टर-2 शिव डेल स्कूल में भी मतगणना शुरू हो गई है. इसके साथ ही सभी राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशी मतगणना स्थल पर जमा हैं. मतगणना स्थल जाने से पहले प्रत्याशियों ने अपनी राय रखी है.

आप के प्रत्याशी नरेश शर्मा हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से मतगणना स्थल जाने से पहले बताया कि लगभग 1 महीने से वह इस दिन की प्रतीक्षा कर रहे हैं. अपनी जीत को लेकर आज वह समय पूर्ण होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं मन में प्रत्याशियों को घबराहट भी है. वह रात भर चैन से सो नहीं पाए. आज फैसला होगा कौन हारेगा कौन जीतेगा, बस इसी को लेकर थोड़ा वह घबराहट में हैं.

पढ़ें: काउंटिंग से पहले हरीश रावत ने पत्नी संग की पूजा-अर्चना, कहा-जीत के लिए आश्वस्त

हरिद्वार रानीपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान ने कहा कि लगभग 1 महीने के बाद आज वह समय आ गया है कि उत्तराखंड के अंदर जो एग्जिट पोल हुए हैं और उत्तर प्रदेश और अन्य प्रदेशों में जो एग्जिट पोल हुए हैं, उससे साफ है कि सभी राज्यों में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से अपनी सरकार बनाने जा रही है. हरिद्वार विधानसभा सीट के प्रत्याशी कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी ने मतगणना स्थल जाने से पहले कहा कि मां गंगा का आशीर्वाद है. देखते हैं क्या नतीजा आएगा. हम तो सनातनी धर्म वाले हैं बस सनातन धर्म को मानने वाले देखते हैं. देखते हैं कि किस पार्टी को आज जनता का आशीर्वाद मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.