रूड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में फर्जीवाड़े का अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है. बलराम चौहान नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसके नाम के फर्जी कागजात तैयार करा कर एक वॉल्वो कंपनी की बस खरीदी गई है, जिसका उनसे कोई संबंध नहीं है. बलराम चौहान का कहना है कि न तो उनके पास ऐसी कोई गाड़ी है और न ही वह कभी दिल्ली गए हैं. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें, बहादराबाद थाना क्षेत्र के रोहल्की निवासी बलराम चौहान ने रुड़की कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि कुछ महीने पहले उन्हें दिल्ली पुलिस का एक चालान मिला था, जो वॉल्वो बस का था. बलराम चौहान ने रुड़की एआरटीओ विभाग से सूचना मांगी तो पता चला कि दिल्ली की एक कंपनी द्वारा बलराम चौहान के नाम से फर्जी कागजात तैयार करके बस का रजिस्ट्रेशन इनके नाम से कराया गया है. अब दिल्ली की कंपनी से संपर्क किया जा रहा है, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- IFS रंजना काला बनीं उत्तराखंड की 'हेड ऑफ द फॉरेस्ट', केवल दो महीने पद पर रहेंगी
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि बलराम चौहान ने पुलिस को बताया है कि उनके नाम से एक वॉल्वो बस का रजिस्ट्रेशन कराया गया है, जबकि उन्होंने कभी भी ऐसी कोई गाड़ी नहीं खरीदी. यह खुलासा रुड़की एआरटीओ से मांगी गई सूचना में हुआ है. फिलहाल तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.