रुड़की: झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल की ओर से किए गए दुर्व्यवहार को लेकर मेयर और पार्षदों ने अब विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विधायक पर सहायक नगर अधिकारी चंद्र कांत भट्ट को फटकार लगाने का आरोप है. जिसके विरोध में नगर निगम में पार्षदों ने एक बैठक बुलाई. जिसमें निगम के मेयर भी शामिल हुए. इस बैठक में विधायक के व्यवहार को लेकर जमकर हंगामा भी हुआ है.
बता दें कि बीते दिनों कृष्णानगर में मेयर गौरव गोयल ने एक पार्क और सड़क का उद्घाटन किया था. जिसमें क्षेत्रीय विधायक देशराज कर्णवाल को नहीं बुलाया गया था. जिस पर विधायक ने नगर निगम पहुंचकर सहायक नगर अधिकारी चंद्र कांत भट्ट को जमकर फटकार लगाई थी. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो गया था.
ये भी पढ़ेंः मेयर पर बुरी तरह चिल्लाए विधायक, बोले- मेरे रहते कैसे कर दिया उद्घाटन
वहीं, वीडियो वायरल होने और घटना की जानकारी मिलने के बाद पार्षदों ने नगर निगम सभागार में एक बैठक बुलाई. जिसमें जमकर हंगामा हुआ. जिसके बाद तय किया गया कि जब तक विधायक माफी नहीं मांगेंगे, तब तक उन्हें बोर्ड की बैठक में शामिल नहीं किया जाएगा.