हरिद्वार: वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए अब आम आदमी भी जरुरतमंदों की मदद को आगे आ रहे हैं. बात करें हरिद्वार की तो यहां पर छोटे-छोटे संगठनों ने आगे आकर गरीबों के लिए निशुल्क भोजन वितरण करना शुरू कर दिया है. जिसके तहत रोजाना हजारों लोगों का भोजन बनाकर वितरित किया जाता है.
हरिद्वार में बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों के लोग रह रहे हैं तो वहीं यहां सिडकुल स्थित फैक्ट्रियों में भी काम करने वाले मजदूर रुके हुए हैं. ऐसे में इन लोगों के सामने भोजन की समस्या खड़ी हो गई है. जिसके चलते छोटे-छोटे संगठन आगे आ रहे हैं और लोगों की मदद कर रहे हैं. लोगों के अनुसार यह वक्त असहाय की मदद करने का है. यही ईश्वर की सच्ची सेवा है.
ये भी पढ़े: लॉकडाउनः पीडीएस उपभोक्ताओं को मिल रहा 3 महीने का राशन
हरिद्वार में कई लोग ऐसे भी देखने को मिल रहे हैं जो कि अपने घर जाने के लिए हरिद्वार आए हैं और हाईवे पर उनके लिए खाने और पीने के लिए कोई भी प्रबंध नहीं किए गए हैं. ऐसे में कई संगठन आगे आकर उनकी मदद कर रहे हैं.