रुड़कीः इकबालपुर के पास कार सवार युवकों ने बाइक सवार एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी. बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल युवक का आरोप है कि जान बूझकर उसे कार से टक्कर मारी गई है और वह कार सवार सभी लोगों को पहचानता भी है. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते उसे टक्कर मारी गई है.
जानकारी के मुताबिक, रुड़की के इकबालपुर के पास कार सवार युवकों ने पुरानी रंजिश को लेकर झोझा गांव निवासी तौसीफ को बीच रास्ते में ही टक्कर मार दी. जिससे तौसीफ गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः मेहंदी लगाए दुल्हन करती रही इंतजार, दूल्हा नहीं लाया बारात, पढ़िए फिर क्या हुआ
पीड़ित युवक का आरोप है कि उसके कुछ युवकों पर पैसे उधार थे. जिन्हें देने के लिए उन्होंने इकबालपुर के पास उसे बुलाया था. जैसे ही वो उनसे मिलकर वापस लौटने लगा तो पीछे से कार से उसे टक्कर मार दी गई. जिससे वो बेहोश होकर सड़क आ गिरा. जिसमें उसे चोटें भी आईं हैं.
वहीं, तौसीफ का आरोप था कि पहले भी वो लोग उस पर हमला कर चुके हैं. फिलहाल, पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. तहरीर के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.