हरिद्वारः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस पार्टी के नेता अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर टिकट की मांग कर रहे हैं. इसी के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं की दावेदारी को परखने के लिए हरिद्वार के सैनी आश्रम में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा अलग-अलग विधानसभा सीटों के टिकट के दावेदारों का साक्षात्कार लिया गया. इस दौरान हरिद्वार विधानसभा सीट पर 9, ज्वालापुर सीट पर 21 दावेदारों ने टिकट की मांग की.
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के पदाधिकारी अविनाश पांडे ने टिकट की मांग कर रहे दावेदारों के साक्षात्कार के बाद प्रेस कॉफ्रेंस में बताया कि उनका आज उत्तराखंड में पांचवां दिन है. उन्होंने अलग-अलग शहरों में जाकर विधानसभा सीटों पर टिकट की मांग कर रहे दावेदारों का साक्षात्कार लिया. इसी क्रम में उन्होंने हरिद्वार में दावेदारों का साक्षात्कार लिया.
ये भी पढ़ेंः युवा CM धामी ने क्रिकेट में आजमाया हाथ, तेजस्वी सूर्या की युवा मोर्चा को 4 रन से हराया
उन्होंने बताया कि उनके द्वारा जो भी साक्षात्कार किए गए, उनका विवरण केंद्रीय चुनाव समिति को सौंपा जाएगा. लगभग महीने के आखिरी या अगले माह के पहले हफ्ते में पार्टी की तरफ से फाइनल प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी. उन्होंने बताया कि सोमवार को हुए साक्षात्कार में केवल प्रत्याशियों को ही निमंत्रण दिया गया था, क्योंकि इससे पूर्व उनका शक्ति प्रदर्शन सर्वेक्षक के सामने हो चुका है. आज जितने भी दावेदारों के साक्षात्कार लिए गए हैं, उन सभी की रिपोर्ट केंद्रीय समिति के समक्ष रखी जाएगी. अंतिम निर्णय केंद्रीय समिति द्वारा ही लिया जाएगा.
सतपाल ब्रह्मचारी ने की दावेदारीः पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि उन्होंने भी आज अपनी दावेदारी पेश करते हुए अपने विषय में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी को साक्षात्कार दिया है. उन्होंने स्क्रीनिंग कमेटी को बताया कि वह काफी लंबे समय से कांग्रेस के लिए कार्य करते आ रहे हैं और अपने नगर पालिका अध्यक्ष के कार्यकाल में उन्होंने हरिद्वार को कई सौगातें दी. उन्होंने बताया कि वे मौजूदा विधायक के सामने चुनाव लड़ चुके हैं और मात्र कुछ ही अंतर से चुनाव हारे थे. इस बार उनकी पूरी तैयारी है.
ये भी पढ़ेंः आज दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक-सरकारी स्कूलों को देखेंगे कोठियाल, BJP-कांग्रेस के नेताओं को भी न्योता
दंपति ने मांगा टिकटः पूर्व पार्षद और मेयर पति अशोक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के प्रति उनकी लगन और समाज सेवा को देखते हुए कांग्रेस को टिकट देना चाहिए. उन्होंने अपनी पत्नी मेयर अनीता शर्मा की दावेदारी पर भी कहा कि उनकी छवि एक साफ महिला मेयर के रूप में है. जनता उन्हें बहुत पसंद करती है. इसलिए या तो उन्हें या उनकी पत्नी अनीता शर्मा को पार्टी का टिकट मिलना चाहिए.
अनिल चौधरी ने भी रखा पक्षः कांग्रेस पार्टी के ओबीसी मोर्चा के सह समन्वयक अनिल चौधरी ने भी अपनी दावेदारी पेश करते हुए साक्षात्कार दिया. उन्होंने कहा कि वह भी लंबे समय से कांग्रेस के प्रति लगन से काम करते आ रहे हैं. आज जनता हरिद्वार विधानसभा सीट पर बदलाव चाहती है और पार्टी बार-बार हार का मुंह देख कर अब ऊब चुकी है. हालांकि दावेदारी करने वाले सभी दावेदारों ने कहा कि पार्टी जिस भी प्रत्याशी को टिकट देगी, वह प्रत्याशी का पूरा समर्थन करेंगे.